IPL News: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की गवर्निंग काउंसिल ने मंगलवार को फैसला किया कि लीग चरण के आखिरी दो मैच एक ही समय शाम 7:30 बजे शुरू होंगे. आमतौर पर एक दिन में दो मैच होते हैं. पहला भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे और दूसरा शाम 7:30 बजे से शुरू होता है. किसी भी टीम के अनुचित लाभ को रोकने के लिए दोनों मैच शाम में एक साथ खेले जाएंगे. बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह (Jay Shah) ने एक प्रेस रिलीज में कहा, "आईपीएल के इतिहास में पहली बार ‘वीवो आईपीएल 2021’ प्लेऑफ से पहले के आखिरी दो लीग मैच एक साथ खेले जाएंगे."


कार्यक्रम के मुताबिक अंतिम दो मैचों में से एक में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना मुंबई इंडियन्स (MI) और दूसरे में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) से है. उन्होंने कहा, मैजूदा सत्र के लीग चरण के आखिरी दिन  (08.10.2021)  एक दोपहर का मैच और एक शाम का मैच होने के बजाय, दोनों मैच एक साथ शाम साढ़े सात बजे (भारतीय समयानुसार) से खेले जाएंगे."


नई टीमों का ऐलान 25 अक्टूबर को होगा 
आईपीएल में शामिल होने वाली दो नयी टीमों की घोषणा 25 अक्टूबर को होगी जिसके बाद 2023 से 2027 सत्र के लिए मीडिया अधिकार की निविदा जारी की जाएगी. यह समझा जाता है कि मौजूदा अधिकार धारक स्टार स्पोर्ट्स के साथ हाल ही में विलय करने वाले  ‘सोनी’ और ‘जी’ भी बड़ी रकम के साथ बोली लगाएंगे. 


जानें किन शहरों से मिल सकती हैं नई टीमें 


नयी टीमों जो आधार स्थल होंगे उनमें अहमदाबाद, लखनऊ और पुणे भी शामिल हैं. अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम और लखनऊ का इकाना स्टेडियम फ्रेंचाइजी की पसंद हो सकते हैं क्योंकि इन स्टेडियमों की क्षमता अधिक है. दो टीमों के जुड़ने के बाद प्रत्येक टीम के लिए मैचों की संख्या बढ़ाई जा सकती है. हालांकि इसकी अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. आईपीएल में अब तक प्रत्येक टीम ग्रुप चरण में कुल 14 मैच होम और सात मैच  अन्य स्थानों पर खेलती हैं. 


यह भी पढ़ेंः T20 World Cup 2021: क्या टी-20 वर्ल्ड कप की टीम से बाहर हो सकते हैं हार्दिक पांड्या? BCCI के सामने खड़ी हुई मुश्किल


Kieron Pollard Record: कीरोन पोलार्ड टी-20 क्रिकेट में 10 हजार रन और 300 विकेट हासिल करने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बने