IPL: KKR और MI के बीच है प्लेऑफ की असली लड़ाई, अभी भी RR और पंजाब की उम्मीदें कायम, जानें अंतिम चार का पूरा खेल
IPL 2021 में आखिर कौन सी टीम के अंतिम चार में पहुंचेगी. इस आईपीएल में अंतिम चार में पहुंचने के लिए वास्तविक लड़ाई MI और KKR के बीच होगी.
आईपीएल 2021 में अबतक 51 मुकाबले खेल जा चुके है. रोमांच के इस महाकुंभ में अब तक हुए सभी मुकाबले में यह तय नहीं हो सका है कि आखिर कौन सी टीम दुनिया के इस सबसे बड़े लीग के अंतिम चार में पहुंचेगी. आईपीएल 2021 में प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जीवित रखने के लिए मुंबई को एक बड़े जीत की दरकार थी, जो उसने कल रात हुए राजस्थान के मुकाबले में दर्ज की. इस मुकाबले में मुंबई के धुरधंरों ने राजस्थान के बल्लेबाजों को सिर्फ 90 रनों पर ही रोक दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम के बल्लेबाजों ने 70 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया, और 12 अंक तक पहुंच गई.
केकेआर और मुंबई में है वास्तविक जंग
वहीं, दूसरी ओर केकेआर भी टीम भी इस वक्त 12 अंक के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर बना हुआ है. अगर केकेआर अपने आखिरी मुकाबले में राजस्थान को हराने में सफल होता है तो और 14 अंक तक पहुंच जाता है तो वह आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचने का प्रबल दावेदार बन जाएगा. केकेआर के लिए अच्छी खबर यह है कि उसके पास इन चार टीमों का अब तक का सर्वश्रेष्ठ नेट रन रेट है और उसे किसी भी स्थिति में क्वालीफाई करना चाहिए.
मुंबई अब केकेआर के बराबर पांचवें स्थान पर है, लेकिन नेट रन रेट पर काफी पीछे है. चूंकि अंतराल को कवर करने के लिए बहुत अधिक है, क्वालीफाइंग का उनका एकमात्र वास्तविक मौका एसआरएच के खिलाफ आखिरी गेम जीतना है और उन्हें उम्मीद होगी कि केकेआर आरआर से मुकाबला हार जाएगा.
पंजाब और राजस्थान की उम्मीद कायम
PBKS छठे स्थान पर है, लेकिन सबसे अच्छी उम्मीद यह है कि 12 अंकों के साथ चौथे स्थान के लिए चार-तरफा टाई है. यह तभी हो सकता है जब MI SRH से हारे और KKR RR से हारे. लेकिन उस स्थिति में भी, इसका नेट रनरेट केकेआर के बेहतर होने की संभावना नहीं है. पंजाब के लिए यह मुसीबत बन सकती है.
वहीं, राजस्थान की टीम भी अंकों के आधार पर चौथे स्थान के लिए सर्वश्रेष्ठ टाई कर सकता है. फिर, यह तभी हो सकता है जब वे केकेआर को हरा दें और एसआरएच एमआई को हरा दें. उनका नेट रन रेट वर्तमान में पीबीकेएस और एमआई से भी बदतर है, जिसका अर्थ है कि उनके लिए क्वालीफाई करने के लिए काफी मुश्किल है.
यह भी पढ़ें: