IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में आरसीबी ने बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 6 रन से मात देकर अपनी दूसरी जीत हासिल की. आरसीबी की जीत में ऑलराउंडर शाहबाज अहमद का अहम योगदान रहा. आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का मानना है कि स्पिन गेंदबाजी हरफनमौला शाहबाज अहमद ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच जिताने वाला प्रदर्शन करके अपनी उपयोगिता साबित कर दी है .


अहमद ने एक ही ओवर में तीन विकेट लेकर मैच की तस्वीर पलट दी. आरसीबी ने आठ विकेट पर 149 रन का स्कोर बनाने के बावजूद छह रन से मैच जीत लिया. सिराज ने कहा, ''शाहबाज अहमद और रजत पाटीदार दोनों ने अभ्यास मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था. बतौर हरफनमौला शाहबाज के आने से हमें एक अतिरिक्त विकल्प मिला. विकेट धीमा था और टर्न ले रहा था जिस पर शाहबाज असरदार साबित हुआ.''


शाहबाज ने 17वें ओवर में जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे और अब्दुल समाद के विकेट लिये. सिराज ने कहा, ''वाशिंगटन सुंदर के भी ओवर बाकी थे लेकिन विराट भाई ने सोचा कि क्रीज पर दो खब्बू बल्लेबाज हैं तो बायें हाथ के स्पिनर को लगाना चाहिए. उसने अपने पहले ओवर में मनीष पांडे को परेशान किया था . उसे ओवर सौंपने का फैसला सही साबित हुआ.''


आरसीबी के नाम दो जीत


बता दें कि आरसीबी के लिए अब तक 14वां सीजन शानदार रहा है. आरसीबी ने इस सीजन के पहले मैच में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस को दो विकेट से हराया था. विराट कोहली की टीम आईपीएल के 14वें सीजन में 4 प्वाइंट्स हासिल करके नंबर वन बनी हुई है. 


इस साल ग्लैन मैक्सवेल की वजह से आरसीबी की बैटिंग लाइनअप काफी मजबूत हो गया है और उसके पास पहली बार खिताब नाम करने का अच्छा मौका है.


RR vs DC: रबाडा की वापसी से मजबूत नजर आती हैं दिल्ली की गेंदबाजी, RR के खिलाफ ये हो सकती है Playing 11