IPL 2021: RCB की कप्तानी छोड़ सकते हैं Virat Kohli, इस बात पर निर्भर करेगा फैसला
IPL 2021: विराट कोहली का कप्तानी छोड़ना इस साल आरसीबी के परफॉर्मेंस पर निर्भर करता है. अभी तक विराट कोहली आरसीबी को विजेता बनाने में नाकाम रहे हैं.
![IPL 2021: RCB की कप्तानी छोड़ सकते हैं Virat Kohli, इस बात पर निर्भर करेगा फैसला IPL 2021, Virat Kohli might move on from RCB captaincy if not able to win tournament IPL 2021: RCB की कप्तानी छोड़ सकते हैं Virat Kohli, इस बात पर निर्भर करेगा फैसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/07/f05a2331da85595b88733e0be3c3ec76_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
T20 World Cup के बाद विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट से टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ने का एलान किया है. वर्कलोड मैनेज करने के लिए विराट कोहली आईपीएल के 14 सीजन के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी भी छोड़ सकते हैं. अगर आरसीबी को इस साल भी आईपीएल खिताब नहीं मिलता है तो विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने की संभावना काफी ज्यादा है.
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने विराट कोहली के आरसीबी की कप्तानी से आगे बढ़ने के संकेत दिए हैं. इस अधिकारी ने कहा, ''टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ने से वर्कलोड मैनेज नहीं होता. इंडिया ने साल में 8 टी20 मैच खेले, जबकि आईपीएल में मैचों की संख्या ज्यादा है. आईपीएल में कप्तानी करना आसान बात नहीं है. यह टूर्नामेंट दिनो दिन और मुश्किल होता जा रहा है और फ्रेंचाइजियों की उपेक्षा और बढ़ती जा रही है."
बीसीसीआई के अधिकारी का मानना है कि टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ने से वर्कलोड बिल्कुल कम नहीं हुआ है. इस बात की संभावना काफी अधिक है कि विराट कोहली इस साल आईपीएल नहीं जीत पाने पर आरसीबी की कप्तानी छोड़ने का एलान कर सकते हैं.
विराट कोहली का रिकॉर्ड बेहद खराब
बता दें कि कोहली का बतौर कप्तान आरसीबी के लिए बेहद खराब रिकॉर्ड रहा है. वह 2013 से कप्तानी कर रहे हैं पर अभी तक एक बार भी टीम को खिताब जीताने में सफल नहीं हुए हैं. 2016 के बाद आरसीबी की टीम ने पिछले साल प्लेऑफ में क्वालीफाई किया था. 2017 और 2019 में वह अंक तालिका में सबसे नीचे रहे थे जबकि2018 में टीम छठे स्थान पर रही थी.
कोहली के लिए 2016 का सीजन शानदार रहा था, उन्होंने उस दौरान 973 रन बनाए थे. उसके बाद सिर्फ 2018 में ही कोहली 500 रन के पार पहुंच सके थे. आईपीएल 2021 के सीजन में सात मैच में उनका 33 का औसत रहा है जिसमें सिर्फ एक अर्धशतक शामिल है.
PAK vs NZ: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का ट्वीट हुआ वायरल, अंग्रेजी के शब्द को लेकर हुआ ट्रोल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)