RCB Blue Jersey: आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में आरसीबी की टीम 20 सितंबर को केकेआर के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी. आरसीबी की टीम इस मैच में कोविड-19 के फ़्रंटलाइन योद्धाओं के सम्मान में नीले रंग (ब्लू कलर) की जर्सी पहनकर मैदान में उतरेगी. आरसीबी ने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिये इस बात की जानकारी दी है कि वो केकेआर के खिलाफ में होने वाले मैच में नीली जर्सी पहन कर उतरेंगे जो कि फ़्रंटलाइन योद्धाओं की पीपीई किट का भी रंग है. साथ ही किट के पीछे कोविड गाइडलाइन जैसे मास्क पहनना, समय समय पर अपने हाथ धोने का मैसेज भी दिया गया है. 



आरसीबी ने इसको लेकर एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें कप्तान विराट कोहली, एबी डिविलियर्स समेत टीम के सभी खिलाड़ी कोविड महामारी के दौरान फ़्रंटलाइन वर्कर्स के के योगदान और उनके समर्थन में अपनी बात कह रहे हैं.


नीली जर्सी में खेलना हमारे लिए गर्व की बात 


साथ ही आरसीबी ने अपने ट्वीट में लिखा, "यूएई में केकेआर के खिलाफ अपने पहले मैच में हम बेहद गर्व के साथ नीली जर्सी पहन कर खेलने उतरेंगे. हमनें ये फैसला कोविड महामारी के दौरान अपनी जान की परवाह किए बिना काम करने वाले फ़्रंटलाइन योद्धाओं के सम्मान में लिया है. इन फ़्रंटलाइन योद्धाओं की पीपई किट का रंग भी नीला है इसलिए हमनें इस रंग की जर्सी के साथ ही खेलेने का फैसला किया है. कोविड महामारी के दौरान रात दिन मेहनत कर लोगों की जान बचाने वाले इन फ़्रंटलाइन योद्धाओं के लिए ये हमारे सम्मान का प्रतीक है."


बता दें कि, आरसीबी काफी समय से पर्यावरण संरक्षण के मुद्दे पर ग्रीन जर्सी पहनती आ रही है. पिछले कुछ सीजन में टीम ने 'गो ग्रीन' की अपनी मुहिम के तहत ग्रीन जर्सी के साथ आईपीएल का एक मैच जरूर खेला है.  


यह भी पढ़ें 


अनिल कुंबले ने कहा- क्रिकेट में आने वाला समय टेक्नॉलॉजी का, डिसीजन मेकिंग प्रोसेस में बढ़ेगा इसका यूज


IPL 2021: मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी ने प्रैक्टिस सेशन में पकड़ा अविश्वसनीय कैच, यहां देखें वीडियो