IPL 2021: टीम इंडिया और आईपीएल में RCB के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को फिटनेस फ्रीक के तौर पर जाना जाता है. मैदान के अंदर हो या बाहर कोहली लगातार अपनी फिटनेस पर काम करते रहते हैं. जिम में पसीना बहाने के अलावा अपनी बॉडी को सही आराम (Relaxation) देना हर प्लेयर के लिए बेहद अहम होता है और कोहली इस बात को बखूबी समझते हैं. यही वजह है कि मैच के बाद कोहली रिलैक्स करने के लिए एक स्पेशल मशीन का इस्तेमाल करते हैं. कोहली ने अपने Instagram और Twitter अकाउंट पर इस मशीन के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की है.
Instagram और Twitter पर पोस्ट की गई इस तस्वीर में कप्तान कोहली इस खास मशीन में आराम फरमाते नजर आ रहे हैं. इस मशीन की कीमत लगभग 56,000 रुपये (800 डॉलर) है.
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने भी कोहली की इस पोस्ट पर रिएक्ट किया है और लिखा, "मुझे भी ये खरीदना होगा."
आज एलिमिनेटर मुकाबले में KKR से होगा RCB का सामना
RCB के कप्तान कोहली इस आईपीएल के बाद टीम की कप्तानी से हटने का ऐलान कर चुके हैं. बतौर कप्तान अपने इस आखिरी IPL में विराट बैंगलोर का खिताबी सूखा खत्म करना चाहेंगे. फाइनल की रेस में आज पहले एलिमिनेटर में कोहली की टीम का मुकाबला इयोन मोर्गन की KKR से होगा. करो या मरो के इस मैच में हारने वाली टीम जहां टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी वहीं जितने वाली टीम को दूसरे एलिमिनेटर में दिल्ली के खिलाफ फाइनल में जगह बनाने का एक और मौका मिलेगा. शायद यही वजह है कि कोहली इस मैच के लिए अपनी तैयरियों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. कप्तान कोहली आरसीबी की कप्तानी के अपने इस दौर का जीत के साथ अंत करना चाहेंगे.
यह भी पढ़ें
DC vs CSK: चेन्नई से हार के बाद बोले पंत, 'निराशा को बयां करने के लिए नहीं है कोई शब्द'