IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के शुरुआती दौर में ही बेहद रोमांचक मैच होने का सिलसिला जारी है. मंगलवार को मुंबई इंडियंस ने हारी और बाजी को अपने नाम कर दिखाया और केकेआर को 10 रन से मात दी. मुंबई इंडियंस ने इस जीत के साथ ही पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग को भी अपना मुरीद बना लिया. वीरेंद्र सहवाग ने केकेआर पर मिली शानदार जीत के बाद मुम्बई इंडियंस की तुलना डब्ल्यूडब्ल्यूई के लेजेंड पहलवान अंडरटेकर से की.
मंगलवार को मुम्बई को 152 रनों पर समेटने के बाद कोलकाता की आसान जीत की बढ़ रही थी. कोलकाता नाइटराइडर्स को आखिरी पांच ओवर में जीत के लिए 31 रन की जरूरत थी और उसके हाथ में साथ विकेट थे. लेकिन मुम्बई के गेंदबाजों ने अचानक पासा पलट दिया और अपनी टीम को 10 रनों से जीत दिला दी.
सहवाग ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि यह कुछ ऐसा ही है जैसा अंडरटेकर ने कई मौकों पर अपने कॉफिन से निकलकर रैंडी ओरटोन को पटखनी दी है. अपने पोस्ट में सहवाग ने एक जीआईएफ लगाया है जिसमें अंडरटेकर ओरटोन को गले से पकड़कर उसी कॉफीन मे धकेलते दिखाई दे रहे हैं, जिसमें से वह निकले थे.
शाहरुख खान ने फैंस से मांगी माफी
कोलकाता नाइट राइडर्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ करीबी मुकाबले में मिली इस हार के बाद टीम के मालिक शाहरुख खान ने प्रशंसकों से माफी मांगी है. शाहरुख ने टीम की हार के बाद ट्वीट कर कहा, "निराशाजनक प्रदर्शन. प्रशंसकों से माफी चाहता हूं."
केकेआर ने हालांकि टूर्नामेंट में अपने सफर का आगाज जीत के साथ किया था. अपने पहले मैच में केकेआर की टीम सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रन से हराने में कामयाब हुई थी. इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में केकेआर के दो मैच के बाद दो प्वाइंट्स हैं.
IPL 2021: शाहरुख के समर्थन में आए आंद्रे रसेल, लेकिन वापसी को लेकर किया यह दावा