IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 के दूसरे हिस्से से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को तगड़ा झटका लगा है. आरसीबी के स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर आईपीएल 14 के दूसरे हिस्से में खेलते हुए नज़र नहीं आएंगे. आरसीबी ने सुंदर के स्थान पर बंगाल के तेज गेंदबाज आकाश दीप को टीम में जगह दी है.


वाशिंगटन को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले काउंटी एकादश के विरूद्ध खेले गए अभ्यास मैच के दौरान ऊंगली में चोट लगी थी. उन्हें तुरंत एक्स रे के लिए ले जाया गया था जिसमें फ्रेक्चर आया था. नेशनल क्रिकेट एकेडमी में वॉशिंगटन सुंदर फिटनेस टेस्ट देने के लिए पहुंचे थे, लेकिन अब उसे पास नहीं कर पाए. 


आरसीबी ने आकाश दीप के टीम के साथ जुड़ने की पुष्टि की है. आरसीबी ने बयान जारी कर कहा, "टीम के ऑलराउंडर वाशिंगटन चोट के कारण आईपीएल 2021 से बाहर रहेंगे. बंगाल राज्य के क्रिकेटर आकाश दीप को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर लिया गया है."


आकाश दीप हो सकते हैं बेहतर साबित


आकाश दीप ने मार्च 2019 में टी 20 डेब्यू किया था और उन्होंने अबतक 21 विकेट लिए हैं. आकाश दीप को हालांकि अभी तक आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला है. लेकिन आकाश दीप जिस तरह के गेंदबाज हैं उसे देखते हुए वह यूएई में असरदार साबित हो सकते हैं.


आरसीबी हालांकि आईपीएल के 14वें सीजन के दौरान अच्छे फॉर्म में है. आरसीबी सात में से पांच मुकाबले जीतकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर बनी हुई है. आरसीबी कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 20 सितंबर से आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में अपने अभियान की शुरुआत करेगा.


Rajasthan Royals ने किया बेन स्टोक्स और बटलर के रिप्लेसमेंट का एलान, 337 छक्के लगाने वाले खिलाड़ी को टीम में चुना