IPL 2021: होटल में क्वॉरंटीन SRH के प्लेयर डेविड वॉर्नर कुछ ऐसे कर रहे हैं ट्रेनिंग, देखिए ये मजेदार वीडियो
IPL 2021: सनराईजर्स हैदराबाद के डेविड वॉर्नर इस समय यूएई के एक होटल में छह दिनों के लिए क्वॉरंटीन हैं. यहां से वॉर्नर अपनी ट्रेनिंग के दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.
IPL 2021: आईपीएल 2021 में सनराईजर्स हैदराबाद के स्टार प्लेयर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वॉर्नर इस समय यूएई के एक होटल में छह दिनों के लिए क्वॉरंटीन हैं. हालांकि इस क्वॉरंटीन के दौरान भी वॉर्नर लगातार अपने कमरे में ही ट्रेनिंग कर रहे हैं. वो समय समय पर अपनी ट्रेनिंग के दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो वॉर्नर ने रविवार को शेयर किया जिसमें वो मजेदार तरीके से बैटिंग प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. वॉर्नर की पोस्ट को अब तक 4.59 लाख लाइक्स मिल चुके हैं.
वॉर्नर ने अपने इंस्टाग्राम हेंडल पर होटल रूम में बैटिंग प्रैक्टिस का ये मजेदार वीडियो शेयर किया है. सनराईजर्स हैदराबाद ने भी अपने ट्विटर हेंडल पर इस वीडियो को शेयर किया है. 41 सेकंड की इस वीडियो क्लिप में वॉर्नर लगातार एक बड़ी सी गेंद को अपने बल्ले से मारते दिखाई दे रहे हैं. वो ऑनसाइड, ऑफसाइड और सामने की तरफ स्ट्रोक लगाते दिख रहे हैं.
वॉर्नर ने अपनी पोस्ट में लिखा, "हालात के साथ तालमेल बैठाना है तो पांवों को चलते रहना होगा. ये बेहद जरूरी है ताकि जब मैं क्वॉरंटीन के बाद ग्राउंड पर जाऊं तो मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार हूं."
शनिवार को ट्रेनिंग के के कपड़ों में पोस्ट की थी फोटो
बता दें कि वॉर्नर अभी कुछ दिनों पहले ही आईपीएल में खेलने के लिए यूएई पहुंचे हैं. आईपीएल के प्रोटोकॉल के तहत उन्हें छह दिनों के अनिवार्य क्वॉरंटीन में रखा गया है. जिसके बाद वो बायो बबल में अपनी टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ जुड़ेंगे.
इस से पहले वॉर्नर ने शनिवार को भी होटल रूम से अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थीं. इस तस्वीर में वॉर्नर ट्रेनिंग के कपड़ों में नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने लिखा था, "मेरी ट्रेनिंग की इस ड्रेस के बारे में आपका क्या कहना है." साथ ही इस फोटो के बैकग्राउंड में वर्कआउट का सामान भी नजर आ रहा है.
सनराईजर्स की टीम 22 सितम्बर को DC से खेलेगी पहला मुकाबला
आईपीएल के दूसरे फेज में सनराईजर्स हैदराबाद 22 सितम्बर को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगा. सनराईजर्स के लिए अब तक ये टूर्नामेंट बेहद ही खराब रहा है. भारत में कोविड के चलते आईपीएल स्थगित होने से पहले तक टीम ने कुल सात मैच खेलें थें जिसमें से उसे केवल एक ही मैच में जीत हासिल ही है. आईपीएल की पॉइंट्स टेबल में हैदराबाद इस वक्त सबसे निचले पायदान पर मौजूद है.
यह भी पढ़ें