IPL 2021: वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने खराब फ़ॉर्म से जूझ रहे कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के ओपनर शुभमन गिल का बचाव किया है. उन्होंने कहा है कि, शुभमन गिल जल्द ही बड़ी पारी खेल सकते हैं. साथ ही लारा ने कहा है कि, यूएई में आईपीएल के दूसरे फेज में शुभमन अब तक अनलकी रहे हैं और अपनी काबिलियत के मुताबिक  बल्लेबाजी नहीं कर सके हैं. केकेआर की टीम को उन पर भरोसा बनाए रखना चाहिए और आगे के मैचों में टीम से ड्रॉप नहीं करना चाहिए. बता दें कि यूएई की अपनी चार पारियों में शुभमन ने 48, 13, 9 और 7 रन बनाए हैं. 


ब्रायन लारा ने कहा, "शुभमन गिल अब तक अनलकी रहे हैं. अगर आप उनकी बल्लेबाजी को देखेंगे तो वो फ़ॉर्म में नजर आ रहे हैं. वो एक बड़ी पारी खेलने से बस एक मैच दूर हैं. वेंकटेश अय्यर के साथ उनकी ओपनिंग जोड़ी बेहद शानदार है, और मेरा मानना है कि ये दोनों मिलकर कुछ खास प्रदर्शन कर सकते हैं. मुझे नहीं लगता कि केकेआर की टीम अभी से शुभमन को ड्रॉप करने का सोच रही होगी."


अब तक पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी ने नहीं किया प्रभावित 


पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी पर लारा ने कहा है कि, "पंजाब का बैटिंग ऑर्डर बेहद मजबूत नजर आता है, लेकिन अब तक ये अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरा है. फिलहाल पंजाब की टीम अच्छा क्रिकेट नहीं खेल रही है. पंजाब की टीम ज्यादातर अपनी बल्लेबाजी पर ही डिपेंड करती है. जिस तरह का उनका बॉलिंग अटैक है उन्हें हर मैच में बड़ा स्कोर खड़ा करना जरुरी होता है. अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो उनके लिए मैच बचाना खासा मुश्किल हो जाता है."


रवि बिश्नोई को बताया बेहतरीन गेंदबाज 


ब्रायन लारा ने पंजाब के स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई की तारीफ की और कहा, "वो अभी शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. साथ ही मोहम्मद शमी भी बेहतरीन स्पेल डालने की काबिलियत रखते हैं. हालांकि मैच जीतने के लिए उनकी बल्लेबाजी का चलना बेहद अहम है. अगर उनके बल्लेबाज अपनी काबिलियत के मुताबिक प्रदर्शन करते हैं तो आगे के मैचों में पंजाब किंग्स के जीतने के अच्छे चांस बन सकते हैं."


यह भी पढ़ें 


PBKS vs KKR: जीत पर कप्तान राहुल ने कहा- 'हमें अब ऐसे करीबी मैच खेलने की हो गई है आदत'