IPL 2021: यूएई में आईपीएल के दूसरे फेज की शुरुआत 19 सितंबर को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले मैच से होगी. मुंबई की टीम इस समय ट्रेनिंग सेशन में जमकर पसीना बहा रही है. टीम के ट्रेनिंग सेशन का ऐसा ही एक वीडियो इस समय वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मुंबई के युवा खिलाड़ी युद्धवीर सिंह चरक की शानदार फील्डिंग स्किल्स को देखकर हर कोई हैरान है. अब तक इस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.


19 सितंबर को होने वाले मैच से पहले मुंबई की टीम इसकी तैयारी को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. सोमवार को टीम के ट्रेनिंग सेशन में फील्डिंग कोच जेम्स पाम्मेंट (James Pamment) युद्धवीर सिंह समेत टीम के अन्य खिलाड़ियों को कैचिंग की प्रैक्टिस कर रहे थे. इसी दौरान युद्धवीर ने एक सनसनीखेज कैच लपककर सभी को हैरान कर दिया. ये कैच इतना अविश्वसनीय था कि मुंबई इंडियंस भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हेंडल पर इसे पोस्ट करने से ख़ुद को नहीं रोक पाई. वीडियो के कैप्शन में टीम ने लिखा, "ये क्या हुआ? युद्धवीर सिंह चरक ये क्या है?" आप भी यहां इस वीडियो को देख सकते हैं.


क्या है वीडियो में 


वीडियो की शुरुआत में 24 साल के युद्धवीर को फील्डिंग ड्रिल्स में हिस्सा लेते हुए दिखाया गया है. फील्डिंग कोच जेम्स उनकी तरफ बॉल फेंकते हैं जिसे युद्धवीर आसानी से लपक लेते हैं. इसके बाद जेम्स ट्रेनिंग के स्तर को बढ़ाते हुए बॉल को युद्धवीर के शरीर से काफी दूर हवा में उछालते हैं. मैदान में मौजूद किसी भी खिलाड़ी को उम्मीद नहीं थी कि युद्धवीर इस बॉल को लपक लेंगे. युद्धवीर ने एक्रोबेटिक डाइव लगते हुए बॉल को एक हाथ से लपक लिया. लेकिन वीडियो का असली ट्विस्ट यहीं से शुरू होता है.



डाइव लगाने के साथ ही बॉल बीच हवा में युद्धवीर के हाथों से छिटक जाती है. जिसके बाद ये युवा क्रिकेटर अपने शानदार रिफ़्लेक्स दिखाता है और बीच हवा में ही गेंद को दोबारा अपने राइट हैंड से लपक लेता है. युद्धवीर के शानदार कैच वाले इस वीडियो को सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है और हर कोई हैदराबाद के रहने वाले इस युवा क्रिकेटर का मुरीद हो गया है.


यह भी पढ़ें 


IPL 2021: अफगानिस्तान के राशिद खान और मोहम्मद नबी IPL के लिए पहुंचे यूएई, सनराईजर्स हैदराबाद के सूत्रों ने की पुष्टि


'बुक लॉन्च इवेंट' में शामिल होने को लेकर सौरव गांगुली ने किया हेड कोच रवि शास्त्री का बचाव, कही ये बड़ी बात