IPL 2022: बेहद खराब रही इन टीमों की फील्डिंग, विपक्षी टीम पर मुफ्त में ही लुटा दिए इतने रन
IPL 2022, Mumbai Indians: आईपीएल में अक्सर मिस फील्ड के चलते एक्ट्रा रन बन जाने हैं. आईपीएल 2022 में भी कई मौकों पर ऐसा देखने को मिला जब फील्डिंग का खामियाजा एक्सट्रा रन देकर भुगतना पड़ा.
Most Misfields IPL 2022: आईपीएल 2022 के लीग मैच खत्म हो चुके हैं. अब स्पष्ट हो गया है कि कौन सी चार टीमें लीग मैचों में भिड़ेंगी. गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने प्लेऑफ में जगह बनाई है, वहीं 6 अन्य टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं. आईपीएल 2022 में प्लेऑफ के मुकाबले कोलकाता और अहमदाबाद के मैदानों पर खेले जाएंगे. क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर ईडन गार्डंस में खेला जाएगा. वहीं क्वालीफायर 2 और फाइनल मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
आईपीएल में अक्सर मिस फील्ड के चलते एक्ट्रा रन बन जाने हैं. आईपीएल 2022 में भी कई मौकों पर ऐसा देखने को मिला जब फील्डिंग का खामियाजा एक्सट्रा रन देकर भुगतना पड़ा. इस खबर में हम आपको IPL 2022 की उन टीमों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने मिस फील्ड के चलते सबसे ज्यादा रन फ्री में ही विपक्षी टीम को दे दिए. इस लिस्ट में आईपीएल इतिहास की सफल टीमें भी शामिल हैं.
मुंबई इंडियंस
आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम और पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2022 में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन रहा है. मुंबई ने इस सीजन 14 में से सिर्फ 4 मुकाबले ही जीते हैं. इस सीजन मुंबई के खिलाड़ियों ने काफी मिस फील्ड भी की है. स्टार स्पोर्ट्स की ओर से दिखाए गए आंकड़ों के मुताबिक मुंबई ने इस सीजन विपक्षी टीम को 61 रन मुफ्त में दिए हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
आरसीबी ने इस सीजन कुछ बेहतर प्रदर्शन किया है और टीम ने टॉप 4 में अपनी जगह पक्की की. इस सीजन बैंगलोर ने 14 में से 8 मुकाबले जीते हैं और 16 अंकों के साथ टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. आरसीबी की बल्लेबाजी, गेंदबाजी भले ही इस सीजन अच्छी रही हो पर फील्डिंग में इस टीम ने भी निराश ही किया है. लीग स्टेज के 14 मैचों में इस टीम ने मिस फील्डिंग करते हुए विरोधी टीम को 47 रन दिये है.
कोलकाता नाइट राइडर्स
कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL 2022 की शुरुआत शानदार की थी, लेकिन बाद में इस टीम का प्रदर्शन खराब होता चला गया. केकेआर ने इस सीजन 14 मुकाबलों में से सिर्फ 6 में ही जीत हासिल की. इस पूरे सीजन केकेआर की ओर से खराब फील्डिंग ही देखने को मिली. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में इस टीम ने अपनी खराब फील्डिंग के चलते विपक्षी टीम को 45 रन दिये.
ये भी पढ़ें-
IPL 2022 Playoffs: RCB इस बार भी नहीं बन पाएगी IPL चैंपियन! जानिए वजह