KKR vs RR: ऐसी हो सकती है कोलकाता और राजस्थान की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन
IPL 2022 का 47वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता की टीम लगातार 5 मैच हार चुकी है.
KKRvRR Match Preview: IPL 2022 के 47वें मैच में सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम आमने-सामने होंगी. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. फिलहाल, राजस्थान रॉयल्स (RR) 6 मैच जीतकर 12 प्वॉइंट्स के साथ टेबल में तीसरे नंबर पर है. वहीं, श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) अब तक 9 मैचों में महज 3 मैचों में जीत दर्ज कर पाई है. इस तरह कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम 6 प्वॉइंट्स के साथ 8वें नंबर पर है. इससे पहले राजस्थान रॉयल्स (RR) को अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
बटलर को जल्दी आउट करना चाहेगी KKR की टीम
राजस्थान रॉयल्स (RR) के ओपनर जोस बटलर शानदार फॉर्म में चल हे हैं. फिलहाल, ऑरेंज के भी जोस बटलर के पास है. वहीं, इसके अलावा कप्तान संजू सैमसन के बल्ले से रन नहीं निकले हैं. राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम गेंदबाजी में काफी मजबूत दिख रही है. टीम में रवि अश्विन और चहल के तौर पर 2 शानदार स्पिन गेंदबाज हैं. इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट और कुलदीप सेन भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं.
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
जोस बटलर, देवदत्त पड्डिकल, संजू सैमसन (कप्तान), डेर्यल मिचेल, शिमरन हेटमेयर, रियान पराग, रवि अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजी चहल, कुलदीप सेन
खामोश रहा है वेंकटेश अय्यर का बल्ला
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पिछले 5 मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है. 6 प्वॉइंट्स के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) प्वॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर है. गेंदबाजी में वरूण चक्रवर्ती का खराब फॉर्म जारी है. वहीं, वेंकटेश अय्यर का बल्ला भी खामोश है. हालांकि, नीतीश राणा अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए आज का मैच जीतना होगा.
KKR की संभावित प्लेइंग इलेवन
ऐरोन फिंच, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, बाबा इंद्रजीत, रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, सुनील नारायण, उमेश यादव, टिम साउदी, हर्षित राणा
कैसी खेलेगी पिच
वानखेड़े की विकेट बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रहती है. पहली पारी के दौरान शुरूआती ओवरों में गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. वहीं, इस बैटिंग विकेट पर दूसरी पारी में बैटिंग करना आसान होगा. इस कारण दोनों ही कप्तान पहले बॉलिंग करना चाहेंगे. दूसरी पारी के दौरान अगर ओस आती है तो बॉल और आसानी से बैट पर आएगी.