IPL 2022 net bowlers: आईपीएल 2022 में अब तक 65 मुकाबले खेले जा चुके हैं. गुजरात टाइटंस जहां प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है तो वहीं बाकी 3 स्थानों के लिए 7 टीमों के बीच अभी भी जंग जारी है. इस सीजन कई युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. वहीं कुछ प्लेयर्स को फ्रेंचाइजी ने अपने साथ बतौर नेट बॉलर जोड़ा. मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे कुछ पूर्व गेंदबाज भी कई टीमों के साथ नेट बॉलर रूप में जुड़े हैं. इनमें पर्पल कैप विजेता और भारत की ओर से दो विश्वकप खेल चुके गेंदबाज मोहित शर्मा भी शामिल हैं.


मोहित शर्मा
मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद भी मोहित शर्मा आईपीएल का हिस्सा बन गए थे. नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस ने उन्हें बतौर नेट गेंदबाज अपने साथ जोड़ा था. 33 वर्षीय मोहित कभी आईपीएल में धोनी के खास खिलाड़ी थे और सीएसके की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले पर्पल कैप विजेता भी रहे थे. लेकिन 2020 में सीएसके ने उन्हें रिलीज कर दिया था. इसके बाद उनके करियर में उतार-चढ़ाव देखने को मिला उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले सीजन अपने साथ जोड़ा लेकिन वह अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे.


2014 में जीती थी पर्पल कैप
मोहित ने 2013 में चेन्नई की ओर से खेलते हुए आईपीएल में डेब्यू किया था. उन्होंने 2013 सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 मैचों में 20 विकेट अपने नाम किए थे. मोहित शर्मा 2014 टी-20 विश्व कप और 2015 आईसीसी विश्व कप के दौरान भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे. मोहित ने भारतीय टीम के लिए 26 वनडे और 8 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने वनडे में 31 और टी-20 में 6 विकेट अपने नाम किए. दाएं हाथ के इस मध्यम तेज गेंदबाज ने आईपीएल में 86 मैच खेले और कुल 92 विकेट अपने नाम किए. वह 2014 में लीग में सबसे अधिक विकेट (16 मैच 23 विकेट) लेने के साथ पर्पल कैप विनर भी रहे.


बरिंदर सरन
तेज गेंदबाज बरिंदर सरन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं. वह आखिरी बार साल 2019 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते नजर आए थे. सरन ने अपने आईपीएल करियर में 24 मुकाबले खेले हैं और 9.4 की इकॉनमी से 18 विकेट अपने नाम किए हैं. आईपीएल 2022 में वह गुजरात टाइटंस के नेट गेंदबाज हैं.


लुकमान मेरीवाला
बड़ौदा के तेज गेंदबाज लुकमान मेरीवाला को दिल्ली कैपिटल्स ने 20 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा था. हालांकि वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे. उन्हें दिल्ली की ओर से सिर्फ एक मुकाबला खेलने का मौका मिला था. इस मैच में लुकमान ने 10.67 की इकॉनमी से रन खर्च कर 1 विकेट अपने नाम किया था. आईपीएल 2022 में वह गुजरात टाइटंस के नेट गेंदबाज हैं.


कुलवंत खेजरोलिया
खेजरोलिया आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस जैसी बड़ी टीमों का हिस्सा रह चुके हैं. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल में सिर्फ 5 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 9.66 की इकॉनमी से 3 विकेट अपने नाम किए हैं. आईपीएल 2022 में वह आरसीबी के नेट गेंदबाज हैं.


यारा पृथ्वीराज
आईपीएल 2019 में बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को कोलकाता नाइट राइडर्स ने बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा था. 2019 में यारा को सिर्फ 2 मैच खेलने का मौका मिला था. इस दौरान उन्होंने 11.57 की इकॉनमी से सिर्फ 1 विकेट ही अपने नाम किया था. मौजूदा सीजन में वह मुंबई इंडियंस के नेट बॉलर हैं. 


ये भी पढ़ें...


IPL 2022: 2 साल से डेब्यू का वेट कर रहे अर्जुन तेंदुलकर, आखिरी लीग मुकाबले में सपना होगा पूरा! रोहित शर्मा ने दिए संकेत


IPL 2022: 16 साल के फैन ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लिखा खास लेटर, धोनी से मिला ये जवाब