आईपीएल 15 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. इसी बीच सट्टेबाज एक बार फिर से सक्रिय हो गए हैं. हैदराबाद पुलिस ने एक ऐसे ही सत्तेबाजों के ग्रुप पर कार्रवाई की है. पुलिस ने इनके खिलाफ एक्शन लेते हुए 7 लोगों को पकड़ लिया है. पुलिस को इनके पास से 12 लाख का कैश भी बरामद हुआ है. 


पुलिस को मिली थी टिप 


ज्ञात जानकारी के अनुसार स्पेशल टीम को जानकारी मिली थी. जिसके बाद उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए रेड डाली थी. पुलिस को इस दौरान 11.80 लाख रुपये कैश में मिला. इसके अलावा पुलिस ने अकाउंट में 31 लाख से ज्यादा रुपये सीज़ भी किये हैं. इसमें पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के मैच में सट्टेबाजी कर रहे थे. 


पुलिस ने अपनी कार्रवाई में टी. नागाराजू को भी गिरफ्तार किया है.  टी. नागाराजू ही मैच में सट्टेबाजी कराता था. आईपीएल शुरू होने के साथ ही बुकी अपने साथियों के साथ एक्टिव हो जाते हैं. इस पूरे रैकेट का मुखिया साईराम वर्मा है, जिसके लिए कई बुकी काम करते हैं. 


टी. नागाराजू ने इस बात की भी जानकारी दी है कि ये रैकेट किस तरह से काम करता है. आरोपी ने बताया कि वो सट्टेबाजी का पूरा पैसा साईराम वर्मा से लेता था. मैच खत्म होने के बाद जीतने वाले को पैसा दे दिया जाता था. ये पैसा अलग-अलग से लिया जाता था और बांटा जाता था. नागाराजू पहले भी सट्टेबाजी के केस में गिरफ्तार हो चुका है. 


इसके अलावा गिरफ्तार सट्टेबाजों ने बताया कि मैच के शुरू होने के साथ ही सट्टेबाजी शुरू हो जाती है. इसके अलावा ये आखिरी गेंद तक चलती रहती हैं. मैच के हिसाब से मैच का रेट ऊपर-नीचे होता रहता है. 


यह भी पढ़ें- 


IPL 2022: लखनऊ और अहमदाबाद में खेले जा सकते हैं प्लेऑफ के मुकाबले, जानिए कहां हो सकता है फाइनल


IPL 2022: चेन्नई की हार के बाद कप्तानी पर उठे सवाल, रविंद्र जडेजा ने किया बड़ा खुलासा, जानकर चौंक जाएंगे