IPL: 'पोलार्ड सहित इन तीन खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है मुंबई इंडियंस', पूर्व भारतीय ओपनर का बड़ा बयान
मुंबई इंडियंस का इस सीजन में प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है. टीम पॉइंट टेबल में आखिरी स्थान पर रही है. जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि टीम 2023 के सीजन से पहले कई बड़े फैसले ले सकती है
IPL 2022: मुंबई इंडियंस का इस सीजन में प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है. टीम पॉइंट टेबल में आखिरी स्थान पर रही है. जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि टीम 2023 के सीजन से पहले कई बड़े फैसले ले सकती है. इसी कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने कहा है कि 2023 के सीजन से पहले मुंबई इंडियंस की टीम में कई बड़े बदलाव हो सकते हैं. इस दौरान उन्होंने बताया कि मुंबई इंडियंस किन खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर सकती हैं:
ये खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर
मुंबई टीम की टीम को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे लगता है हमने आखिरी बार पोलार्ड को मुंबई के साथ देखा है. वो उन्हें रिलीज कर देंगे. इसके आलावा वो लेग स्पिनर मुरुगन अश्विन को भी रिलीज कर सकते हैं. मुझे जयदेव उनादकट को लेकर आशंका है लेकिन वो टाइमल मिल्स को जरुर रिलीज कर देंगे.
बेहद निराशाजनक था पोलार्ड का प्रदर्शन
अगर इस सीजन में पोलार्ड के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इस सीजन में मात्र 144 रन बनाए हैं. इसके अलावा उनके नाम 4 विकेट है. वो सीजन में अपनी फॉर्म से काफी ज्यादा जूझते हुए नजर आ रहे थे. जिस वजह से मुंबई ने आखिरी के कुछ मैचों में उन्हें ड्राप कर भी कर दिया था.
'टिम डेविड हैं फ्यूचर'
टिम डेविड को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो शानदार थे. उन्हें जब मौका मिला तो उन्होंने खुद को साबित किया है. वो फ्यूचर के किये हो सकते हैं. उनका नेचर अच्छा है और ऐसा नहीं लगता है कि मुंबई उन्हें अगले सीजन से पहले रिलीज कर देगी. शुरुआत में मुंबई ने उन पर ज्यादा भरोसा नहीं जताया था लेकिन जब उन्होंने भरोसा दिखाया तो उन्होंने खुद को साबित भी किया.
यह भी पढ़ें..
IPL 2022: केएल राहुल के नाम दर्ज हुआ एक खास रिकॉर्ड, अब तक कोई नहीं कर पाया ऐसा