Aakash Chopra Chennai Super Kings IPL 2022 Playoffs: महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2022 में खराब प्रदर्शन किया. इस वजह से टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी. चेन्नई लीग मैचों के बाद पॉइंट टेबल में 9वें स्थान पर रही. उसने इस सीजन में 14 मैच खेले और इस दौरान सिर्फ 4 मुकाबलों में जीत हासिल की. पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने सीएसके के प्लेऑफ में न पहुंचने का कारण बताया है. उन्होंने टीम की कमजोरियों को लेकर प्रतिक्रिया दी है.
आकाश चोपड़ा का मानना है कि चेन्नई ने ऑक्शन में रोबिन उथप्पा और अंबाती रायडू पर ज्यादा पैसे खर्च कर दिए. रायडू का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था. जबकि उन्हें फ्रेंचाईजी ने 6.75 करोड़ रुपये में खरीदा. वहीं उथप्पा का बेस प्राइस 2 करोड़ था और टीम ने उन्हें इतने में ही खरीदा. लेकिन ये दोनों ही खिलाड़ी इस सीजन में कुछ खास नहीं कर पाए. आकाश ने इसको लेकर कहा, सीएसके इन दोनों खिलाड़ियों के साथ आगे बढ़ी और ये दोनों ही काफी महंगे हैं.
अगर उथप्पा और रायडू के इस सीजन के प्रदर्शन को देखें तो वह अच्छा नहीं रहा. उथप्पा ने इस सीजन में 12 मैच खेले और इस दौरान 230 रन बनाए. इस सीनज में उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए हैं. जबकि रायडू ने 13 मैचों में 274 रन बनाए हैं. उन्होंने इस सीजन में सिर्फ एक अर्धशतक लगाया है. आकाश का मानना है कि ये दोनों ही खिलाड़ी सीएसके लिए ठीक नहीं रहे.
गौरतलब है कि आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स के अधिकतर खिलाड़ी फ्लॉप साबित हुए. इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 खिलाड़ियों की लिस्ट में चेन्नई का एक भी खिलाड़ी नहीं है. अगर वैसे देखें तो चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाए हैं. उन्होंने इस सीजन के 14 मैचों में 368 रन बनाए हैं. वे ओवर ऑल खिलाड़ियों की लिस्ट में 19वें स्थान पर हैं. वहीं सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज की लिस्ट में भी सीएसके का एक भी खिलाड़ी नहीं है. सीएसके के लिए बसे ज्यादा विकेट ड्वेन ब्रावो ने लिए हैं. उन्होंने 10 मैचों में 16 विकेट चटकाए हैं.
यह भी पढ़ें : IPL 2023: अगले सीजन में वापसी के लिए तैयार हैं एबी डिविलियर्स, RCB को लेकर दिया बड़ा बयान
IPL 2022: इस सीजन की खोज रहे ये अनकैप्ड खिलाड़ी, जल्द इंटरनेशनल क्रिकेट में आ सकते हैं नज़र