एबी डिविलियर्स ने दिनेश कार्तिक को बताया 360 डिग्री प्लेयर, IPL में वापसी पर दिया बड़ा बयान
दिनेश कार्तिक ने अपने प्रदर्शन से आलोचकों को जवाब दे दिया है. उन्होंने आईपीएल में अभी तक 6 मैचों में 5 बार नॉट आउट रहते हुए 197 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 209 का रहा है.
आईपीएल 15 (IPL 15) में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का नाम हर खिलाड़ी के जुबान पर है. जिस तरह से उन्होंने पिछले 6 मैचों में प्रदर्शन किया है. उसके बाद साउथ अफ्रीका के महान बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) भी उनके तारीफ किये बिना नहीं रुक पा रहे हैं. उन्होंने कार्तिक की तारीफ की है. इसके अलावा खुद भी वापसी की इच्छा जताई है
एबी डिविलियर्स हुए कार्तिक के कयाल
लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले जाने वाले मैच पहले इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वो कार्तिक की बल्लेबाजी देख कर दंग रह गए हैं. उन्होंने आईपीएल के दूसरे लेग के बाद कोई भी क्रिकेट नहीं खेला है. वो इंग्लैंड में कमेंट्री भी कर रहे थे.
इस दौरान उन्होंने आगे कहा कि वो एक 360 डिग्री प्लेयर हैं. वो उन्हें एक बार फिर से क्रिकेट में वापसी करते हुए देखना चाहते हैं. कार्तिक इस समय अपने जीवन की सबसे अच्छी फॉर्म में हैं और वो अकेले ही RCB को 2-3 मैच जीता सकते हैं. वो समय 360 डिग्री बल्लेबाज़ की तरह बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. उन्हें देख कर मैं भी एक बार फिर से क्रिकेट में वापस आना चाहता हूं और कुछ क्रिकेट खेलना चाहता हूं. उन्हें ऐसे खेलते हुए देखना मुझे उत्साहित करता है.
अपने बल्ले से दे रहे हैं जवाब
दिनेश कार्तिक ने अपने प्रदर्शन से आलोचकों को जवाब दे दिया है. उन्होंने आईपीएल में अभी तक 6 मैचों में 5 बार नॉट आउट रहते हुए 197 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 209 का रहा है. इसके अलावा उनका औसत 197 का रहा है. वो इस सीजन में एक फिफ्टी भी लगा चुके हैं.
बता दें कि दिनेश कार्तिक ने कहा है कि वो एक बार फिर से टीम इंडिया में जगह बनाना चाहते हैं. जिसके बाद महान बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने भी उनका समर्थन किया है और कहा है कि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में जगह मिलनी चाहिये.
यह भी पढ़ेंः
DC vs RCB: आज दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बीच होगी भिड़ंत, जानें किसका पलड़ा भारी