Rahmanullah Gurbaz, Mahendra Singh Dhoni: आईपीएल 2022 में रविवार को 62वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. CSK ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए. जवाब में गुजरात ने 19.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाकर 7 विकेट से मुकाबले को जीत लिया. मुकाबले के दौरान अफगानिस्तान के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने महेंद्र सिंह धोनी से मुलाकात की. उन्होंने इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर भी कीं.
रहमानुल्लाह गुरबाज इस सीजन गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं. जेसन रॉय के आईपीएल 2022 से बाहर होने के बाद फ्रेंचाइजी ने गुरबाज को टीम में शामिल किया था. वह एक ताबड़तोड़ बल्लेबाज के साथ ही विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं. हालांकि मौजूदा सीजन में उन्हें अभी प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया है. हालांकि वह गुजरात का हिस्सा बनकर अपनी बल्लेबाजी में और निखार ला रहे हैं. धोनी से मुलाकात के बाद भी वह काफी खुश नजर आए. उन्होंने ट्वीट कर इस मुलाकात का अनुभव शेयर किया.
महान खिलाड़ी एम एस धोनी से मिलना काफी शानदार रहा. उनसे मिलने के बाद मेरी जो फीलिंग है उसे मैं व्यक्त नहीं कर सकता. धोनी एक बहुत ही जबरदस्त इंसान हैं और काफी प्रेरणादायक हैं. उन्होंने मुझे जो कॉन्फिडेंस और सलाह दिया है उसे मैं कभी नहीं भूलूंगा. उनसे दोबारा मिलने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें...
IPL 2022: टीवी रेटिंग में आई गिरावट के लिए BCCI ने इन टीमों को ठहराया जिम्मेदार, जानें कैसे