Hardik Pandya Rashid Khan: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 2022 से दस टीमों के बीच मुकाबला होगा. लखनऊ और अहमदाबाद दुनिया की सबसे मशहूर टी20 लीग की दो नई टीमें हैं. अगले महीने होने वाले ऑक्शन से पहले इन दोनों टीमों को 3-3 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ना है. अहमदाबाद की टीम जिन तीन खिलाड़ियों को लेने वाली है उनके नाम सामने आ गए हैं. फ्रेंचाइजी की स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान और टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ डील पक्की हो गई है.
क्रिकइंफो की खबर के अनुसार, अहमदाबाद ने हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल और राशिद खान को अपने साथ जोड़ा है. गिल पिछले सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की ओर से खेले थे. हालांकि टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया था. वहीं राशिद लंबे समय तक सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का हिस्सा रहे थे. फ्रेंचाइजी ने उन्होंने रिलीज करने का फैसला किया. पांड्या और राशिद को 15-15 करोड़ रुपये मिलेंगे तो वहीं शुभमन गिल को 7 करोड़ रुपये मिलेंगे.
पिछले सीजन में पांड्या को 11 जबकि राशिद को 9 करोड़ रुपये मिले थे. इस तरह से पांड्या को 4 जबकि राशिद को 6 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है. इसके अलावा गिल को आईपीएल 2021 में 1.8 करोड़ रुपये मिले थे.
दोनों टीमें के पास है 22 जनवरी तक का समय
बता दें कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने लखनऊ और अहमदाबाद को अपने तीन-तीन खिलाड़ियों को चुनने के लिए 22 जनवरी तक का समय दिया है. बीसीसीआई ने दोनों फ्रेंचाइजी को अपने तीन तीन खिलाड़ियों को साइन करने के लिए 22 जनवरी की शाम पांच बजे तक का समय दिया है.
12 और 13 फरवरी को ऑक्शन
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, बेंगलुरु में 12 और 13 फरवरी को आईपीएल 2022 की मेगा ऑक्शन का आयोजन होगा. पुरानी आठ टीमों को चार-चार खिलाड़ियों को रिटेन करनी की इजाज़त थी, लेकिन नई टीमों को ऑक्शन पूल में से तीन-तीन खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति है. इसमें एक विदेशी और दो भारतीय होंगे.
ये भी पढ़ें-Virat Kohli के इस रिकॉर्ड को तोड़ना किसी के लिए नहीं होगा आसान, Sachin के बाद कोई नहीं कर पाया कमाल