Virat Kohli: विराट की फिफ्टी पर बोले जडेजा- कोहली ने टैम्पो हासिल कर लिया, अब उसे ट्रक में बदलना होगा
Virat Kohli: विराट कोहली ने गुजरात टाइंट्स के खिलाफ मैच में अर्धशतक जड़कर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए. कोहली ने 53 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली.
![Virat Kohli: विराट की फिफ्टी पर बोले जडेजा- कोहली ने टैम्पो हासिल कर लिया, अब उसे ट्रक में बदलना होगा IPL 2022 Ajay Jadeja speaks on Rcb Star virat kohli fifty against gujarat titans Virat Kohli: विराट की फिफ्टी पर बोले जडेजा- कोहली ने टैम्पो हासिल कर लिया, अब उसे ट्रक में बदलना होगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/04/294d7fdd6de95a0ee685dede64e94abe_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ajay Jadeja on Virat Kohli Fifty: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने गुजरात टाइंट्स के खिलाफ मैच में अर्धशतक जड़कर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए. कोहली ने 53 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली. हालांकि आरसीबी ये मुकाबला 6 विकेट से हार गई थी. कोहली की पारी पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी अजय जडेजा ने कहा कि कोहली ने टैम्पो (लय) हासिल कर लिया है और अब उन्हें ट्रक (बड़ा स्कोर) में बदलने की जरूरत है.
आरसीबी को आज चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबला खेलना है. ये मैच पुणे में खेला जाएगा. मैच से पहले जडेजा ने क्रिकेबज से बात करते हुए कहा कि कोहली का फॉर्म में आना आरसीबी के लिए अच्छी बात है. उन्होंने आगे कहा कि कोहली ने टैम्पो हासिल कर लिया है. अब उन्हें ट्रक में तब्दील करना होगा. जडेजा ने कहा कि इससे पहले वह ये नहीं कर पा रहे थे, ऐसे में उनके खेल में ये सुधार है.
कोहली की फिफ्टी पर सोशल मीडिया पर मिलीजुली प्रतिक्रिया रही. कुछ फैंस ने जहां कोहली के फॉर्म में वापस आने पर खुश दिखे तो कुछ ने उनकी धीमी पारी की आलोचना की. कोहली की इस पारी पर पूर्व भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने कहा कि विराट अगर 50 या उससे ज्यादा गेंदों का सामना कर रहे हैं तो उन्हें अपनी स्ट्राइक रेट बढ़ानी होगी.
प्रज्ञान ओझा ने कहा कि मैं विराट कोहली को और आक्रामकता के साथ खेलते देखना चाहता हूं. पिछले मैच में उन्होंने फॉर्म हासिल की. लेकिन अगर वो लय में होते और 50 गेंदें खेलते तो आसानी से 80 से 90 रन बना लेते. आरसीबी के पूर्व कप्तान और रजत पाटीदार ने दूसरे विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी की. हालांकि आरसीबी 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 170 रन ही बना सकी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)