IPL 2022: भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के कार कलेक्शन में इजाफा हुआ है. अब उनके कलेक्शन में एक और कार शामिल हो गई है. आईपीएल के बायो बबल से बाहर होते ही यह कार अजिंक्य रहाणे के पास पहुंची. रहाणे आईपीएल के इस सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेल रहे थे. उनकी टीम अब प्लेऑफ से बाहर हो गई है. इस सीजन रहाणे का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा. यही कारण है कि कुछ मुकाबलों में उन्हें बाहर भी बैठना पड़ा.


कई कारों का है कलेक्शन
रहाणे ने BMW Car की सीरीज 6 मॉडल खरीदा है. उन्होंने 630i M Sport वैरिएंट खरीदा है. रहाणे की यह स्पोर्ट कार सफेद रंग की है  और इसकी एक्स शेरूम कीमत करीब 70 लाख रुपये है. यह पिछले साल ही लांच हुई थी. बता दें कि रहाणे के पास कई महंगी कारों का कलेक्शन है. उनके पास Audi Q5 है जिसमें वह कई बार देखे गए हैं. कई भारतीय खिलाड़ियों के पास बीएमडब्ल्यू की सीरीज 6 कार है. पिछले साल ही पृथ्वी शॉ ने भी BMW 630i M Sport कार खरीदी थी.


इस सीजन फीके रहे रहाणे
आईपीएल 2022 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइटराइडर्स ने रहाणे को 1 करोड़ रुपये में खरीदा था. इससे पहले आईपीएल 2021 में वह दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल रहे थे. इस सीजन रहाणे ने केकेआर के लिए बतौर सलामी बल्लेबाजी बैटिंग की. हालंकि इस सीजन वह चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. रहाणे ने आईपीएल 2022 में 7 मुकाबले खेले. इस दौरान उन्होंने 19.00 की औसत और 103.90 के स्ट्राइक रेट से 133 रन बनाए. 15वें सीजन में उनका सर्वाधिक स्कोर 44 रन है. उन्होंने इस सीजन 14 चौके और 4 छक्के जड़े.


ये भी पढ़ें...


Video- सिर्फ 19 बॉल में फिफ्टी लगाने वाले मोईन अली ने बोल्ट के ओवर में जड़े 26 रन, चौकों-छक्कों की कर दी बरसात


IPL 2022: धोनी के संन्यास न लेने पर सामने आया वसीम जाफर का रिएक्शन, शेयर किया ये खास वीडियो