(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2022: अक्षर और ललित ने मुंबई के जबड़े से छीन ली थी जीत, बताया रन चेज़ के दौरान क्या चल रहा था दिमाग में
मुंबई इंडियंस के खिलाफ अक्षर और ललित ने 75 रन की नाबाद साझेदारी कर दिल्ली को जीत दिलाई थी.
IPL 2022 के दूसरे मुकाबले में दिल्ली ने मुंबई को 4 विकेट से हराया था. दिल्ली की इस जीत में अक्षर पटेल और ललित यादव ने खास भूमिका निभाई थी. दोनों ने 30 गेंद पर 75 रन की नाबाद साझेदारी कर अपनी टीम को 178 रन का लक्ष्य चेज़ कराया था. अब इन दोनों खिलाड़ियों ने बताया कि इस ताबड़तोड़ पार्टनरशिप के बीच उनके दिमाग में क्या चल रहा था.
ललित यादव और अक्षर पटेल ने मैच के बाद एक-दूसरे से बातचीत करते हुए इस साझेदारी के बारे में बताया. अक्षर ने ललित से पूछा कि कल आपने साझेदारी के बीच यह क्यों कहा था कि हाथ नहीं छोड़ना, साथ नहीं छोड़ना? इस पर पहले तो दोनों बहुत तेज हंसते हैं, फिर ललित जवाब देते हैं, 'कल आपने मुझे मेरे रोल के बारे में बताया था. यह प्लान था कि मैच आखिरी तक लेकर जाएंगे और साथ में खेलेंगे तो मैच जीता सकते हैं. इसलिए मैंने यह बात कही थी.'
अक्षर ने ललित से पूछा, पारी के दौरान आपके दिमाग में क्या चल रहा था? इस पर ललित कहते हैं, 'शुरू में तो यही सोचा था कि थोड़ा आराम से खेलता हूं, आखिरी के चार-पांच ओवर में देखा जाएगा. फिर शार्दुल भाई के साथ अच्छी साझेदारी हुई. इससे मुझे थोड़ी राहत मिली. फिर आप आए. फिर मुझे और शांति मिली. उसके बाद सब चीजें हमारे फेवर में आ गईं.'
ललित आगे कहते हैं, 'अक्षर भाई ने मुझे बहुत कंफर्टेबल कर दिया था. इन्होंने कहा था कि तू बस खेलता रह, मैच हम जीत जाएंगे.' अक्षर इस पर कहते हैं कि मुझे यह रोल दिया गया है कि युवाओं को थोड़ा कूल रखो. इस बात पर दोनों बहुत हंसते हैं.
बता दें कि रविवार को हुए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने 178 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक वक्त महज 72 रन पर 5 विकेट गंवा दिेए थे. लेकिन छठे विकेट के लिए ललित यादव और शार्दुल ठाकुर के बीच 32 रन की साझेदारी और इसके बाद सातवें विकेट के लिए ललित यादव और अक्षर पटेल के बीच 75 रन की नाबाद साझेदारी ने मुंबई के जबड़े से जीत छीन ली. दिल्ली ने 18.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर मुंबई को 4 विकेट से मात दी. दिल्ली के लिए ललित यादव ने 48, अक्षर पटेल ने 38, पृथ्वी शॉ ने 38 और शार्दुल ठाकुर ने 22 रन बनाए. 'प्लेयर ऑफ दी मैच' दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव रहे. उन्होंने 4 ओवर में महज 18 रन देकर 3 विकेट झटके थे.
यह भी पढ़ें..
IPL 2022: पंजाब किंग्स के लिए इन खिलाड़ियों ने बनाए रिकॉर्ड, जानिए 10 बड़े आंकड़े
IPL 2022: RCB के लिए कोहली, गेल और डिविलियर्स की तिकड़ी रही लाजवाब, जानिए टीम के 10 बड़े रिकॉर्ड