IND vs SA: भारतीय टीम (India) इस वक्त दक्षिण अफ्रीका (South Africa) दौरे पर है, जहां तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. इसके बाद टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है, जिसका आगाज 19 जनवरी से हो जाएगा. बीसीसीआई (BCCI) ने कुछ दिनों पहले इस सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान किया था, जिसमें कई युवा चेहरों को शामिल किया गया है. इन खिलाड़ियों ने आईपीएल (IPL) और घरेलू टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किया है. आज आपको तीन ऐसे युवा खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.


1. युवा खिलाड़ी रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने पिछले साल आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाए. आईपीएल के 16 मुकाबलों में गायकवाड़ ने बेहतरीन औसत से 635 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 4 अर्धशतक निकले. शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें आगामी वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. आईपीएल के अगले सीजन में भी इन पर सभी की नजरें टिकी होंगी.


IND vs SA, 3rd Test: भारतीय बल्लेबाजों को जीत के लिए दूसरी पारी में करना होगा 'कमाल', इन 4 खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें


2. युवा ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने भी पिछले सीजन में अपनी तूफानी बल्लेबाजी और अच्छी गेंदबाजी से सुर्खियां बटोरीं. उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए 10 मैचों में बेहतरीन औसत से 370 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक भी लगाए. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी से भी प्रभावित किया. अगले सीजन में भी अय्यर एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकते हैं.


3. युवा तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) पिछले सीजन में 15 मैचों में घातक गेंदबाजी करते हुए 32 विकेट चटकाए थे. वे आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. इस प्रदर्शन की बदौलत उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले महीने टीम इंडिया की तरफ से टी20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू का मौका मिला. हर्षल को आरसीबी ने रिटेन नहीं किया है और वे अगले महीने होने वाली नीलामी में शामिल होंगे. तमाम टीमों की नजर उनको खरीदने पर रहेंगी. 


IND vs SA: क्या श्रेयस अय्यर को मौका न देना टीम इंडिया को पड़ा महंगा? पिछली 5 पारियों में इतने रन ही बना सके रहाणे


4. आईपीएल 2021 में युवा तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. उन्होंने पिछले सीजन में 16 मुकाबले खेले, जिनमें 24 विकेट चटकाए. वे दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने. अगले सीजन में भी उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है.