IPL 2022: आईपीएल 2022 में इन 4 युवा खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की नज़रें, जानें क्या है वजह
IPL News: आईपीएल (IPL) के अगले सीजन में 10 टीमें हिस्सा लेंगी. ऐसे में तमाम खिलाड़ी नई टीमों में नजर आ सकते हैं. आईपीएल 2021 की तरह अगला सीजन भी बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है.
Cricket News: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन के लिए जल्द ही मेगा ऑक्शन किया जाएगा. इसमें तमाम युवा और दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. हाल ही में सभी टीमों ने कुछ खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जबकि अन्य खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. अगला सीजन बेहद रोमांचक होने वाला है, क्योंकि 10 टीमें इसमें हिस्सा लेंगी. पिछले दिनों ऐलान किया गया था कि लखनऊ और अहमदाबाद आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी होंगी. आज आपको 4 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अगले सीजन में दमदार प्रदर्शन से सुर्खियां बटोर सकते हैं. इन खिलाड़ियों के पिछले रिकॉर्ड भी काफी बेहतर हैं.
1. केएल राहुल (KL Rahul)
पंजाब किंग्स की कप्तानी कर चुके सलामी बल्लेबाज केएल राहुल आईपीएल के अगले सीजन में सबसे ज्यादा चर्चित खिलाड़ियों में शुमार हो सकते हैं. जानकारों की मानें तो वे अगले सीजन में किसी नई टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. केएल राहुल ने अब तक आईपीएल में 93 मैच खेले हैं और वे इस सीजन में 100 मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. उनके नाम आईपीएल में 3273 रन दर्ज हैं.
2. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)
दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर आईपीएल के अगले सीजन में किसी नई टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं. बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद दिल्ली ने उन्हें रिटेन नहीं किया. देखना दिलचस्प होगा कि अगले सीजन में वे किस टीम के साथ जुड़ेंगे. श्रेयस ने अब तक आईपीएल में 87 मुकाबले खेले हैं, जिनमें 2375 रन बनाए हैं.
3. ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)
चेन्नई की तरफ से आईपीएल के पिछले 2 सीजन खेलने वाले ऋतुराज गायकवाड़ विजय हजारे ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. अब तक इस घरेलू टूर्नामेंट में वे चार शतक लगा चुके हैं. अब तक उन्होंने आईपीएल के 22 मुकाबले खेले हैं, जिनमें बेहतरीन औसत के साथ 839 रन बनाए हैं. अगले सीजन में चेन्नई उन्हें अपने साथ जोड़ना चाहेगी, इसके अलावा अन्य टीमों की नजर भी गायकवाड़ पर रहेंगी.
4. वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer)
कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर विजय हजारे ट्रॉफी में भी धूम मचा रहे हैं. अब तक उन्होंने आईपीएल में 10 मैच खेले हैं, जिनमें 370 रन बनाए हैं. अगले सीजन में भी उन पर सभी की नजरें रहेंगी.