IPL 2022: अंबाती रायडू के हैंडल से रिटायरमेंट का हुआ ट्वीट और फिर तुरंत डिलीट, CSK के सीईओ ने दिया यह बयान
Ambati Rayudu Retirement News: चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ ने अंबाती रायडू के संन्यास की खबर को गलत करार दिया है.
![IPL 2022: अंबाती रायडू के हैंडल से रिटायरमेंट का हुआ ट्वीट और फिर तुरंत डिलीट, CSK के सीईओ ने दिया यह बयान ipl 2022 ambati rayudu retirement tweet delete chennai super kings ceo says false news IPL 2022: अंबाती रायडू के हैंडल से रिटायरमेंट का हुआ ट्वीट और फिर तुरंत डिलीट, CSK के सीईओ ने दिया यह बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/14/83da36d2865cc64e1c61520d6cc1e25d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ambati Rayudu Retirement Fake News Chennai Super Kings IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स के अनुभवी खिलाड़ी अंबाती रायडू के ट्विटर हैंडल से उनके रिटायरमेंट को लेकर एक ट्वीट हुआ था. इसके कुछ ही देर बाद यह ट्वीट डिलीट कर दिया गया. इसको लेकर चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन का कहना है कि यह फेक न्यूज है. अभी तक रायडू ने इसको लेकर किसी भी तरह का बयान नहीं दिया है. रायडू ने साल 2020 के बाद कोई ट्वीट नहीं किया था. लेकिन शनिवार को अचानक उनके रिटारमेंट का ट्वीट दिखा, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया.
रायडू के डिलीट हुए ट्वीट में लिखा गया था, ''मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि यह मेरा आखिरी आईपीएल सीजन है. मेरा पिछले 13 सालों में 2 टीमों के साथ शानदार टाइम रहा. मैं मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स को इस जर्नी के लिए थैंक्यू कहना चाहूंगा.''
गौरतलब है कि रायडू का करियर शानदार रहा है. उन्होंने 187 आईपीएल मैचों में 4187 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 22 अर्धशतक और एक शतक लगाया है. रायडू का आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 100 रन रहा है. उन्होंने आईपीएल 2018 में 602 रन बनाए थे. इस सीजन में उन्होंने एक शतक और तीन अर्धशतक लगाए थे. अंबाती रायडू का इंटरनेशनल करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा. लेकिन अच्छा रहा है. उन्होंने 55 वनडे मैचों में 1694 रन बनाए हैं. वे इस दौरान 3 शतक और 10 अर्धशतक लगा चुके हैं. उन्होंने 6 इंटरनेशनल टी20 मैच भी खेले हैं. रायडू इस फॉर्मेट में ज्यादा रन नहीं बना सके.
Ambati Rayudu first announced his retirement from IPL, then deleted the tweet. #ambatirayudu pic.twitter.com/OgPSknDpup
— Aditya Kumar (@adityavaisya) May 14, 2022
यह भी पढ़ें : IPL 2022: चेन्नई को हराने वाले गेंदबाज को धोनी ने दिया 'स्पेशल गिफ्ट', वीडियो में देखें मुंबई के खिलाड़ी का रिएक्शन
IPL 2022: श्रेयस अय्यर खेलेंगे आईपीएल करियर का 100वां मैच, जानें अब तक कैसा रहा सफर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)