SRH vs KKR: कोलकाता की हार के बावजूद रसेल के नाम दर्ज हुआ रिकॉर्ड, धोनी-पोलार्ड से जुड़ी खास लिस्ट में हुए शामिल
हैदराबाद ने कोलकाता के खिलाफ खेले गए मैच में 7 विकेट से जीत हासिल की. इस मैच में आंद्रे रसेल ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2022 के 25वें मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया. इस मैच में केकेआर के लिए नीतीश राणा ने अर्धशतक लगाया. जबकि रसेल ने 49 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने इस दौरान 4 छक्के लगाए. रसेल ने इस पारी के दौरान एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वे महेंद्र सिंह धोनी और कायरन पोलार्ड से जुड़ी एक खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
कोलकाता ने पहले बैटिंग करते हुए 175 रन बनाए. इस दौरान राणा ने 36 गेंदों का सामना करते हुए 54 रन बनाए. उनकी इस पारी में 6 चौके और 2 चौके शामिल रहे. जबकि रसेल ने 25 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 49 रन बनाए. रसेल ने 4 छक्के लगाए. वे आईपीएल के डेथ ओवर्स में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने डेथ ओवर्स में अब तक कुल 89 छक्के लगाए हैं.
आईपीएल के डेथ ओवर्स में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड धोनी के नाम दर्ज है. धोनी ने कुल 167 छक्के जड़े हैं. जबकि कायरन पोलार्ड इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 141 छक्के लगाए हैं. एबी डिविलियर्स इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 140 छक्के डेथ ओवर्स में लगाए हैं. वहीं रोहित शर्मा 90 छक्कों के साथ चौथे स्थान पर हैं.
आईपीएल डेथ ओवर्स में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले खिलाड़ी -
- 167 - एमएस धोनी
- 141 - कीरोन पोलार्ड
- 140 - एबी डेविलियर्स
- 90 - रोहित शर्मा
- 89 - आंद्रे रसेल*
यह भी पढ़ें : SRH vs KKR: राहुल त्रिपाठी के नाम दर्ज हुआ यह खास रिकॉर्ड, वॉर्नर के बाद ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी