विराट कोहली के साथ अनुष्का शर्मा की एक तस्वीर सामने आई है, जो यह इशारा कर रही है कि अनुष्का भी RCB के बायो-बबल में एंट्री ले चुकी हैं. इस तस्वीर को खुद विराट कोहली ने ही शेयर किया है. तस्वीर के साथ उन्होंने हार्ट इमोजी भी शेयर की है.


इस तस्वीर में विराट बड़े खुश नजर आ रहे हैं. उनके चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान दिखाई दे रही है. यह मुस्कान अपने हमसफर के साथ होने की है. इस तस्वीर में दोनों बड़े खुश नजर आ रहे हैं. वैसे विराट का खुश होना जायज भी है क्योंकि बायो-बबल में लंबे वक्त तक रहना एक खिलाड़ी के मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है और अगर ऐसे में कोई अपना साथ हो तो इस नुकसान से बचा जा सकता है.






अक्सर खिलाड़ियों को बायो-बबल से होने वाली परेशानियों को बयां करते देखा गया है. कई खिलाड़ी तो बायो-बबल से बचने के लिए टूर्नामेंट तक छोड़ देते हैं. इंग्लैंड के जेसन रॉय इसका हालिया उदाहरण है. उन्होंने बायो-बबल में रहने के डर से IPL से अपना नाम वापस ले लिया था.


दरअसल, IPL का बायो-बबल 2 महीने से ज्यादा वक्त का है. इतने लंबे वक्त तक बायो-बबल में रहना वाकई थकाने वाला साबित हो सकता है. ऐसे में खिलाड़ियों को यह छूट दी गई है कि वह अपने परिवार के सदस्यों को बायो-बबल में लाकर, उनके साथ समय बीता सकते हैं. हालांकि बायो-बबल में पहुंचने के लिए खिलाड़ियों के सदस्यों को तीन दिन क्वारंटीन रहना होगा. विराट के साथ बायो-बबल में आने के पहले अनुष्का को भी 3 दिन होटल में क्वारंटीन रहना पड़ा होगा.


यह भी पढ़ें..


IPL 2022 का पहला लाजवाब कैच, पोलार्ड ने लगाया था ताकतवर शॉट, टिम साइफर्ट ने हवा में उड़ते हुए लपकी गेंद


'छोड़ ना यार.. ये बुमराह-वुमराह क्या करेंगे' विराट कोहली ने 2014 में कहे थे ये शब्द: पार्थिव पटेल