IPL 2022 GT vs RR Final: आईपीएल अपने अंतिम पढ़ाव पर आ गया है. फाइनल मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा. इस मैच से पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 50 मिनट की क्लोजिंग सेरेमनी होगी. जिसमे  रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और एआर रहमान (AR Rahman) जैसे बॉलीवुड स्टार्स परफॉरमेंस देंगे. इसके अलावा कई रंगारंग कार्यक्रम भी होंगे. 


मैदान पर हुई रिहर्सल


आईपीएल फाइनल से पहले आर रहमान ने मैदान पर बने स्टेज रिहर्सल पर की.उनके अलावा और भी कई स्टार्स ने  क्लोजिंग सेरेमनी के लिए अपने एक्ट की रिहर्सल की. ये स्टार्स आईपीएल के फाइनल को यादगार बनाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. 


 






तीन साल बाद होगा कार्यक्रम 


कोरोना महामारी की वजह से पिछले तीन से आईपीएल की क्लोजिंग सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन नहीं हुआ है. ऐसे में साल 2018 के बाद पहली बार क्लोजिंग सेरेमनी आयोजित की गई है. आईपीएल के सभी मैच  7:30 बजे से शुरू हुए हैं और टॉस 7 बजे होता है. लेकिन फाइनल में इसमें बदलाव किया है. फाइनल में ये मैच 8 बजे शुरू होगा.


फाइनल मैच से पहले 50 मिनट की क्लोजिंग सेरेमनी होगी, जिसका प्रसारण 6 बजकर 25 मिनट पर शुरू होगा. जिसमे एआर रहमान (AR Rahman) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) जैसे स्टार्स परफॉरमेंस देंगे. इसमें रहमान म्यूजिकल परफॉरमेंस देंगे जबकि रणवीर सिंह डांस एक्ट करेगे. इसके अलावा गुजराती समेत अन्य राज्यों के कलाकार लोक नृत्य की प्रस्तुतियां देंगे. इसमें  350 कलाकार हिस्सा लेंगे. 


यह भी पढ़ें : RR vs RCB: रियान पराग ने छोड़ा रजत पाटीदार का आसान सा कैच, फिर हुई चौकों-छक्कों की बारिश


IPL 2022: सीजन के बीच में साहा ने छोड़ा टीम का साथ, Whatsapp ग्रुप को भी किया लीव