मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2022 में अब तक खराब प्रदर्शन रहा है. टीम ने इस सीजन में कुल 6 मैच खेले हैं और सभी में हार का सामना किया है. कप्तान रोहित शर्मा भी इस सीजन में कुछ खास नहीं कर पाए हैं. मुंबई ने हाल ही में अपनी टीम के गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वे अपनी खतरनाक गेंदबाजी से स्टम्प्स उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. अर्जुन अच्छी गेंदबाजी करते हैं. लेकिन अभी तक उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल सकी है.
मुंबई ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें अर्जुन नेट्स के दौरान अभ्यास करते हुए दिखाई दे रहे हैं. अर्जुन इस वीडियो में अपनी गेंद से स्टम्प्स उड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनके सामने बैटिंग कर रहा खिलाड़ी अंदाजा तक नहीं लगा पाता और गेंद स्टम्प्स में घुस जाती है. अर्जुन के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इसे 6 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. जबकि कई लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी है.
अर्जुन घरेलू मैचों में खेलते रहे हैं और कई मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्होंने 3 टी20 मैच भी खेले हैं. अर्जुन ने एक घरेलू मैच में मुंबई की ओर से खेलते हुए पुदुचेरी के खिलाफ एक विकेट झटका था. जबकि इससे पहले हरियाणा के खिलाफ भी अच्छी गेंदबाजी की थी. उन्हें आईपीएल ऑक्शन 2022 में मुंबई ने 30 लाख रुपये में खरीदा था. जबकि उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये था.
यह भी पढ़ें : IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स ने चोटिल एडम मिलने की जगह इस श्रीलंकाई खिलाड़ी को किया शामिल
IPL 2022: हार्दिक पांड्या अपने बेटे को सुना रहे थे कहानियां, लोगों ने लगा दी तारीफों की झड़ी