टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर हमेशा से ही अपने बयानों की वजह से चर्चा में बने रहते हैं. इसी कड़ी में अब उन्होंने भुवनेश्वर कुमार को लेकर बयान दिया है. उनका मानना है कि अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार से बेहतर गेंदबाज़ है और वो टी20 में उनसे ज्यादा कारगर साबित हो सकते हैं. 


'अर्शदीप से है प्रभावित' 


अर्शदीप को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि अर्शदीप को लेकर कोई भी चर्चा नहीं कर रहा है. हर इंसान इस समय ओडियन स्मिथ के चार विकेट की बात कर रहा हैं. लेकिन जिसने मैच में अंतर पैदा किया है, वो रबाडा और अर्शदीप हैं.  रबाडा ने रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के विकेट हासिल किये थे. इसके अलावा उन्होंने पहले ओवर में 12 और दूसरे ओवर में 9 रन दिए थे. वहीं, अर्शदीप ने पहले ओवर में 4 रन दिए थे. वहीं 18वें ओवर में उन्होंने सिर्फ 5 रन दिए थे. वो ऐसे खिलाड़ी हैं, जो सालों से ऐसा करते आ रहे हैं. 


'अर्शदीप बेहतर गेंदबाज हैं'


संजय मांजरेकर ने आगे कहा कि भारत लगातार भुवनेश्वर कुमार की तरफ देख रहा है. वो शानदार गेंदबाज़ रहे हैं लेकिन अगर भुवनेश्वर और अर्शदीप की तुलना करें तो आप देखेंगे कि अर्शदीप बेहतर गेंदबाज हैं. वो भारत के टॉप 5 गेंदबाजों में से एक हैं. अर्शदीप सोच रहें होंगे कि टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए उन्हें अब आगे क्या करना होगा. क्योंकि एक ऐसा मैच भी हैं, जहां सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज़ उनके खिलाफ रन ही बना पा रहे थे. वो उनके खिलाफ सिंगल ले रहे थे, जैसा खिलाड़ी  जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा के खिलाफ करते हैं.


मुंबई के खिलाफ मैच में पंजाब के इस खिलाड़ी ने 18वें ओवर में मात्र 5 रन दिए थे. जिसके बाद मुंबई के लिए मैच में वापसी करना मुश्किल हो गया था. 


यह भी पढ़ें-


IPL 2022: दिल्ली और कोलकाता के मैच में एक खूबसूरत लड़की ने लूट ली महफिल, दीवाने हुए लोग


Watch: कोलकाता के खिलाफ 'सुपरमैन' बने कुलदीप यादव, लंबी दौड़ लगाकर पकड़ा हैरतअंगेज कैच