Ashish Nehra, Yuzvendra Chahal : आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डेब्यू सीजन में ही खिताब अपने नाम किया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में गुजरात ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 7 विकेट से मात दी थी. गुजरात को चैंपियन बनाने में खिलाड़ियों के अलावा टीम के कोच आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने महती भूमिका अदा की. उन्होंने पर्दे के पीछे रहकर शानदार रणनीति बनाई, ऑक्शन टेबल पर उसे अमल में लाए और एक विजेता टीम तैयार की.


सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
हाल ही में सोशल मीडिया पर कोच नेहरा जी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उनके साथ युजवेंद्र भी नजर आ रहे हैं. वीडियो में सुना जा सकता है कि नेहरा जी राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल को बस से चलने के लिए कह रहे हैं. लेकिन चहल अपनी पत्नी धनश्री के साथ कार में सफर करने जा रहे हैं. चहल नेहरा जी को बताते हैं कि धनश्री भी साथ में है, इसके बाद वह कहते हैं कि दोनों ही बस में चलो.



पर्पल कैप विजेता है चहल
आईपीएल 2022 में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने शानदार प्रदर्शन कर पर्पल कैप अपने नाम की. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए 17 मैचों में 19.51 की औसत से 27 विकेट चटकाए. 40/5 इस सीजन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में वानिंदु हसारंगा 26 विकेट्स के साथ दूसरे और कैगिसो रबाडा (23 विकेट) तीसरे नंबर पर रहे. चहल ने 15वें सीजन की इकलौती हैट्रिक भी अपने नाम की.


ये भी पढ़ें...


Ajinkya Rahane Fitness Update: अजिंक्या रहाणे ने बताया अपनी चोट का हाल, बोले- पूरी तरह से फिट होने में लगेंगे 6 से 8 हफ्ते


Neeraj Chopra: 30 सेकंड में नीरज चोपड़ा ने लगाईं 10 हर्डल जंप, वायरल हो रहा वीडियो