Avesh Khan Shahrukh Khan: इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन की तारीख करीब आ रही है. कई खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा दिया है, जिसकी लिस्ट भी सामने आ गई है. ऑक्शन के लिए 896 भारतीय खिलाड़ियों ने अपने नाम दिए हैं. कुल 5 बेस श्रेणी है, जिसके अंतर्गत खिलाड़ियों ने अपने नाम डाले हैं. इसमें सबसे ज्यादा बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये की है जबकि सबसे कम 20 लाख रुपये है.
इस बीच, पंजाब किंग्स से खेल चुके बल्लेबाज शाहरुख खान और दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज आवेश खान ने अपनी बेस प्राइस से हर किसी को हैरान कर दिया है. आमतौर पर जो नए खिलाड़ी होते हैं या जिनका पहला आईपीएल होता है वो अपनी बेस प्राइस 20 लाख रुपये रखते हैं. शाहरुख खान पिछले आईपीएल में पंजाब किंग्स से खेले थे और उनका प्रदर्शन भी औसत था. उन्हें 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा गया था.
ज्यादातर टीमें एक बेहतरीन फिनिशर की तलाश में होंगी और युवा शाहरुख खान इसका सही जवाब हो सकते हैं. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज पिछले सीज़न में अपनी हार्ड-हिटिंग क्षमताओं से सभी का ध्यान खींचा था. शाहरुख खान ने आईपीएल के बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन किया. उनके प्रदर्शन को देखते हुए लगता है कि इस बार के ऑक्शन में उन्हें मोटी रकम मिल सकती है.
आवेश खान ने भी किया हैरान
आवेश खान हाल के दिनों में भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं. हालांकि उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला. इसलिए ऑक्शन में वह अब भी अनकैप्ड खिलाड़ी की सूची में रहेंगे. आवेश खान ने अपनी बेस प्राइस 20 लाख रुपये रखी है.
आवेश आईपीएल-2021 तक दिल्ली कैपिटल्स फ्रैंचाइजी के प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक थे. उन्हें 70 लाख रुपये में टीम ने खरीदा था. आईपीएल 2021 में वह दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. उनसे आगे आरसीबी के हर्षल पटेल ही थे. आवेश ने 16 मैचों में 24 विकेट चटकाए थे. आवेश खान के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें खरीदने के लिए फ्रैंचाइजी में होड़ लग सकती है.
Virat Anushka Daughter: Vamika को देखने के बाद फैंस हुए क्रेजी, बोले- ये तो छोटी विराट है