(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2022: ये हो सकते हैं आईपीएल की टीमों के कप्तान, 10 में से 8 के हैं तय! कौन संभालेगा RCB की कमान?
IPL: आईपीएल में इस बार दो और टीमें शामिल की गई हैं, जिसके बाद ये टूर्नामेंट अब 10 टीमों के बीच खेला जाएगा. इन 10 में से 8 टीमों के कप्तान लगभग तय हो चुके हैं.
IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)-2022 का ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होगा. खिलाड़ियों की नीलामी का मंच सजने से पहले टीमें रणनीति बनाने में जुटी हैं. आईपीएल में इस बार दो और टीमें शामिल की गई हैं, जिसके बाद ये टूर्नामेंट अब 10 टीमों के बीच खेला जाएगा. इन 10 में से 8 टीमों के कप्तान लगभग तय हो चुके हैं, जबकि दो पर से भी पर्दा ऑक्शन के बाद हट जाएगा.
आईपीएल की पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस इस बार भी रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल सकती है. रोहित शर्मा 2013 के सीजन से मुंबई की कप्तानी कर रहे हैं और पांचों बार उनके नेतृत्व में मुंबई आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा की है. मुंबई ने रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और कीरोन पोलार्ड को रिटेन किया है. मुंबई को विनिंग कॉम्बिनेशन मिल चुका था, लेकिन उसे अब फिर से वो टीम बनानी होगी जो उसे खिताब दिला सके.
आईपीएल-2021 की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा, मोईन अली, ऋतुराज गायकवाड़ को रिटेन किया है. आईपीएल के पहले सीजन से चेन्नई की कमान संभाल रहे धोनी इस बार भी टीम का नेतृ्त्व करते दिख सकते हैं. धोनी की कप्तानी में सीएसके 4 बार आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा की है. सीएसके का विनिंग कॉम्बिनेशन बनाने में धोनी अहम रोल निभाएंगे.
राजस्थान रॉयल्स- राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन, जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल को रिटेन किया है. संजू सैमसन ने 2021 में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की थी और अब एक बार फिर वह टीम की कमान संभालते नजर आ सकते हैं. संजू सैमसन युवा हैं और टीम ने उनपर निवेश किया है. ऐसे में उन्हें इस बार भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.
पंजाब किंग्स- पंजाब किंग्स ने सिर्फ दो खिलाड़ियों को रिटेन किया है. टीम ने मयंक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह को बरकरार रखा है. पिछले सीजन में टीम की कमान संभालने वाले केएल राहुल को रिलीज कर दिया गया है. ऐसे में वह इस बार नए कप्तान के साथ मैदान में उतर सकती है. मयंक अग्रवाल को पंजाब किंग्स का कप्तान बनाया जा सकता है.
अहमदाबाद- अहमदाबाद की टीम पहली बार आईपीएल में शामिल की गई है. टीम ने अपने तीन खिलाड़ियों को चुन लिया है. हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल और राशिद खान अहमदाबाद फ्रैंचाइजी से जुड़ गए हैं. हार्दिक पांड्या अहमदाबाद टीम के कप्तान होंगे. वह इससे पहले मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. वह टीम के अहम सदस्य रहे. हालांकि उन्हें रिलीज कर दिया गया. हार्दिक को अब यहां से नई शुरुआत करनी है और नई टीम भी बनानी है.
लखनऊ सुपरजॉयन्ट्स आईपीएल की एक और नई टीम है. फ्रैंचाइजी ने केएल राहुल, रवि बिश्नोई और मार्कस स्टोइनिस को अपने साथ जोड़ा है. राहुल को 17 करोड़ में खरीदा गया है और इसके साथ ही वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन गए हैं. राहुल लखनऊ टीम की कमान संभालेंगे. वह इससे पहले पंजाब किंग्स टीम की कप्तानी कर चुके हैं. राहुल को कप्तानी का अच्छा अनुभव है. वह हाल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी किए थे.
कोलकाता नाइट राइडर्स- केकेआर ने आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और वेंकटेश अय्यर को रिटेन किया. फ्रैंचाइजी ने कप्तान को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले हैं. केकेआर की कप्तानी इयोन मॉर्गन करते थे, लेकिन उन्हें रिलीज कर दिया गया है. अब देखना होगा कि केकेआर ये जिम्मेदारी किसे सौंपती है.
सनराइजर्स हैदराबाद- सनराइजर्स हैदराबाद ने केन विलियमसन, अब्दुल समद और उमरान मलिक को रिटेन किया है. माना जा रहा है कि केन विलियमसन टीम की कमान संभाल सकते हैं. विलियमसन इससे पहले भी सनराइजर्स की कप्तानी संभाल चुके हैं. पिछले सीजन में डेविड वॉर्नर को कप्तानी से हटाने के बाद विलियमसन को ही जिम्मेदारी सौंपी गई थी.
दिल्ली कैपिटल्स- दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ और एनरिक नोतर्जे को रिटेन किया है. टीम पिछले सीजन में पंत की कप्तानी में खेली थी. इस बार भी वह युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के नेतृत्व में खेलती हुई दिख सकती है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर: आरसीबी इस आईपीएल में नए कप्तान के साथ खेलेगी. विराट कोहली पिछले कई सीजन से टीम की कप्तानी संभाल रहे थे. उन्होंने आईपीएल-2021 के बाद कप्तानी से हटने का फैसला लिया. आरसीबी ने विराट कोहली, ग्लैन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज को रिटेन किया है. ऐसा माना जा रहा है कि टीम ग्लेन मैक्सवेल को कप्तानी सौंपी सकती है. मैक्सवेल बिग बैश लीग में भी कप्तानी करते हैं और उन्हें टी20 फॉर्मेट में कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव है. हालांकि ऑक्शन के बाद ही साफ होगा कि टीम किसे ये अहम जिम्मेदारी सौंपती है.
Team India: रोहित, पांड्या, जडेजा की वापसी के बाद सॉलिड हो जाएगी टीम इंडिया, ऐसी होगी प्लेइंग 11!