IPL 2022 Auction MS Dhoni Suresh Raina Hardik Pandya Kieron Pollard: आईपीएल ऑक्शन 2022 पूरा हो चुका है. इसमें कई खिलाड़ियों की टीम बदल गई हैं. इस ऑक्शन में कई खिलाड़ियों को अच्छी रकम मिली, जबकि कुछ खिलाड़ी अनसोल्ड ही रह गए. ऑक्शन के बाद अब आईपीएल 2022 में चार पॉपुलर जोड़ियां मैदान पर नहीं दिखाई देंगी. इसमें महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना के साथ-साथ हार्दिक पांड्या और कायरन पोलार्ड का डुओ शामिल है.
चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था. लेकिन उन्हें इस सीजन में किसी ने नहीं खरीदा. जबकि चेन्नई ने धोनी को 12 करोड़ में रीटेन कर लिया. अब यह जोड़ी इस सीजन में मैदान पर साथ दिखाई नहीं देगी. रैना को चेन्नई के रीटेन और न खरीदने को लेकर फैंस ने सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर किया.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए लंबे समय तक कप्तान करने वाले विराट कोहली को टीम ने 15 करोड़ में रीटेन किया. जबकि उनके साथ एबी डिविलियर्स इस बार ऑक्शन का हिस्सा नहीं थे. यह जोड़ी भी आईपीएल में लंबे समय तक साथ मैदान पर दिखाई दी. लेकिन इस सीजन में ये दोनों ही खिलाड़ी अलग हो गए.
हार्दिक पांड्या और वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड लंबे समय तक मैदान पर साथ दिखाई दिए. लेकिन मुंबई इंडियंस ने हार्दिक को रिलीज कर दिया. उन्हें गुजरात टाइटंस ने ड्राफ्ट किया था. जबकि पोलार्ड को मुंबई ने 6 करोड़ में रीटने किया. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान रहे डेविड वॉर्नर और राशिद खान भी इस सीजन में अलग हो गए हैं. वॉर्नर को दिल्ली कैपिटल्स ने 6.25 करोड़ में खरीदा.
यह भी पढ़ें : IPL Auction 2022: Suresh Raina और AB de Villiers समेत आईपीएल में नहीं दिखाई देंगे ये दिग्गज खिलाड़ी