Axar Patel Praises Ponting: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ मुकाबले में दिल्ली ने 9 विकेट से धमाकेदार जीत हासिल की है. इस मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी टिम सिफर्ट (Tim Seifert)  के कोरोना से संक्रमित हो गए थे, जिसके बाद टीम में खलबली मच गई थी. हालांकि इसके बाद भी टीम के आत्मविश्वास में कोई भी कमी नहीं आई और टीम ने पंजाब को आसानी से हरा दिया था. इस मैच के बाद टीम के खिलाड़ी अक्षर पटेल (Axar Patel) ने बड़ा खुलासा किया है कि इस दौरान उन्होंने बताया है कि कैसे टीम के हेड कोच की एक स्पीच ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा दिया था. 


बाहर की चीजों पर नहीं है कोई भी कंट्रोल 


रिकी पोंटिंग की स्पीच को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने मैच से कुछ घंटे पहले हमसे बात की थी. जिससे मैच के दौरान हमे काफी ज्यादा मदद मिली थी. इस दौरान पोंटिंग ने हमसे कहा था कि हमारे पास दो ही विकल्प हैं. हमे कुछ समय बाद मैच खेलना हैं. ऐसे में आप सोच सकते हैं कि टीम में कोरोना के मामले हैं. टीम की तैयारी भी पूरी नहीं हुई है. इसके अलावा आप ये भी सोच सकते हैं कि बाहर की चीजों को कंट्रोल नहीं कर सकते हैं. ऐसे में अब हमे मैच पर ही ध्यान लगाना चाहिए. अक्षर ने आगे कहा कि उनकी इस बात से टीम के उत्साह में काफी ज्यादा बढ़ोतरी हुई थी. 


दिल्ली ने पंजाब को रौंदा 
 
ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स पर 9 विकेट से मात दी थी. पंजाब के बल्लेबाज़ दिल्ली के गेंदबाजों के आगे कोई भी कमाल नहीं दिखा पाए थे और सिर्फ 115 रन पर आउट हो गए थे. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने मात्र 10.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.  इस जीत के बाद दिल्ली को पॉइंट टेबल में भी फायदा हुआ है. वो अब छठे स्थान पर पहुंच गया है. दिल्ली को इस सीजन में 6 मैचों में तीन मैचों में जीत और तीन में हार का सामना करना पड़ा है.  


IPL 2022: दिल्ली और कोलकाता के मैच में एक खूबसूरत लड़की ने लूट ली महफिल, दीवाने हुए लोग


Watch: कोलकाता के खिलाफ 'सुपरमैन' बने कुलदीप यादव, लंबी दौड़ लगाकर पकड़ा हैरतअंगेज कैच