पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान और प्रज्ञान ओझा ने गुरुवार को आईपीएल मैच में दिल्ली के खिलाफ तेज और प्रभावशाली पारी के लिए युवा बल्लेबाज आयुष बडोनी की प्रशंसा की. बडोनी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आखिरी ओवर में शानदार छक्का लगाकर मैच को समाप्त करते हुए लखनऊ को छह विकेट से जीत दिलाई.


पठान ने बडोनी की तारीफ करते हुए कहा कि जब भी वो क्रीज पर आते हैं तो अपने प्रदर्शन से लोगों के दिलों में एक अच्छी छाप छोड़ जाते हैं. पठान ने ट्वीट किया, "जब भी आप आयुष को बल्लेबाजी करते हुए देखेंगे, आप उनकी बल्लेबाजी से नजरें नहीं हटा पाएंगे."


इस बीच, प्रज्ञान ओझा ने भी बडोनी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने मैच को संकट की स्थिति से बाहर निकाला और मैच को अच्छे तरीके से समाप्त किया. ओझा ने कू ऐप के हवाले से कहा, "आयुष बदोनी की बल्लेबाजी वाकई काबिले तारीफ रही."


150 रनों का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने शानदार शुरुआत की, सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक ने पारी के पहले हाफ में 70 रनों की शानदार साझेदारी निभाई. हालांकि, एलएसजी के लगातार विकेट गिरने के बाद दिल्ली को खेल में वापसी करने में मदद मिली. लेकिन, बडोनी के आने से पहले डी कॉक शानदार पारी खेलते हुए टीम को जीत की ओर ले गए.


वहीं, आखिरी छह गेंदों में टीम को पांच रन की जरूरत थी. 19वें ओवर की पहली ही गेंद पर एक विकेट गिरा, जिसके बाद टीम की सांसें रूक गईं और तभी बडोनी ने पारी का मोर्चा संभाला और आसानी से एक छक्का और एक चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई. गुरुवार की जीत के साथ लखनऊ ने चार मैचों में लगातार तीन मैच में जीत हासिल की और टीम छह अंकों के साथ टेबल प्वाइंट में दूसरे नंबर पर है. रविवार को अगला मुकाबला लखनऊ का राजस्थान रॉयल्स के साथ होगा.






यह भी पढ़ें : LSG vs DC: लखनऊ से मिली हार के बाद दिल्ली को एक और झटका, कप्तान ऋषभ पंत पर लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना


Watch: जब नशे में धुत्त खिलाड़ी ने युजवेंद्र चहल को 15वीं मंजिल की बालकनी से लटका दिया नीचे, बाल-बाल बच गई थी जान