(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2022: पिच क्यूरेटर-ग्राउंड्समैन के लिए BCCI ने खोला खजाना, ईडन गार्डन्स से नरेंद्र मोदी स्टेडियम तक को दिए लाखों रुपए
आईपीएल 15 का सीजन खत्म हो गया है. इस दौरान लीग के सारे मैच मुंबई के वानखेड़े और डीवाई पाटिल और एमसीए के मैदान में खेले गए थे. जिसके बाद अब पिच क्यूरेटर को बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बड़ा तोहफा दिया है.
IPL 2022: आईपीएल 15 का सीजन खत्म हो गया है. इस दौरान लीग के सारे मैच मुंबई के वानखेड़े और डीवाई पाटिल, ब्रेब्रॉन और एमसीए के मैदान में खेले गए थे. जिसके बाद अब पिच क्यूरेटर और ग्राउंड्समैन को बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने सभी स्टेडियम के पिच क्यूरेटर को इनाम देने की घोषणा की है. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर के दी है.
जय शाह ने किया ऐलान
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने पिच क्यूरेटर और ग्राउंड्समैन को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने ट्वीट किया कि मुझे आईपीएल के अनसंग हीरोज के लिए INR 1.25 करोड़ की पुरस्कार राशि की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. उन्होंने TATA IPL 2022 में अपना बेस्ट दिया है.
उन्होंने आगे ट्वीट किया कि हमने इस सीजन में कई हाई वोल्टेज गेम देखें हैं. इन मुकाबलों के लिए पिच क्यूरेटर और ग्राउंड्समैन ने कड़ी मेहनत की है. ऐसे में सीसीआई, वानखेड़े, डीवाई पाटिल और एमसीए, पुणे के हर एक पिच क्यूरेटरको 25 लाख रुपये और ईडन और नरेंद्र मोदी स्टेडियम के पिच क्यूरेटर को 12.5 लाख रुपये इनाम के रूप दिए जाएंगे.
I'm pleased to announce a prize money of INR 1.25 crores for the men who gave us the best games in #TATAIPL 2022. The unsung heroes - our curators and groundsmen across 6 IPL venues this season.
— Jay Shah (@JayShah) May 30, 2022
गुजरात ने हासिल की जीत
गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर आईपीएल 2022 के खिताब पर कब्जा कर लिया. फाइनल मैच में राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 131 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में गुजरात ने महज 18.1 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम के लिए शुभमन गिल और कप्तान हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया. पांड्या ने 34 रन बनाने के साथ-साथ 3 विकेट भी झटके.
यह भी पढ़ें : IPL 2022 Final मैच में रिपीट हुआ 2011 का ऐतिहासिक पल, 7 नंबर की जर्सी ने छक्का लगाकर दिलाई जीत