IPL 2022: उमरान मलिक से पहले ये गेंदबाज भी फेंक चुके हैं 20वां ओवर मेडन, लिस्ट में सिर्फ एक विदेशी
आईपीएल 15 में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 7 विकेट से हरा दिया है. इस मैच में टीम की जीत के हीरो उमरान मलिक रहे हैं. जिन्होंने 20वें ओवर में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट हासिल किये.
![IPL 2022: उमरान मलिक से पहले ये गेंदबाज भी फेंक चुके हैं 20वां ओवर मेडन, लिस्ट में सिर्फ एक विदेशी IPL 2022 Before Umran Malik, these bowlers have also thrown 20th over maiden, only one foreigner in the list IPL 2022: उमरान मलिक से पहले ये गेंदबाज भी फेंक चुके हैं 20वां ओवर मेडन, लिस्ट में सिर्फ एक विदेशी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/17/b35ecb9030a23a525e5a1daa7295bccc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आईपीएल 15 (IPL 15) में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को 7 विकेट से हरा दिया. इस मैच में टीम की जीत के हीरो उमरान मलिक रहे हैं. जिन्होंने 20वें ओवर में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट हासिल किए. इसके अलावा एक खिलाड़ी रन आउट हुआ था. उन्होंने ये 20वां ओवर मेडन फेंका था. ऐसा करने वाले वाले वो दुनिया के चौथे खिलाड़ी हैं. तो आइये जानते हैं बाकी के तीन खिलाड़ियों के बारे में:
इरफ़ान पठान - इस कड़ी में पहला नाम है भारत के इरफ़ान पठान का. इरफ़ान पठान ने 2008 में पंजाब किंग्स (तब पंजाब किंग्स XI के नाम से जानी जाती थी) के लिए खेलते हुए मोहाली में मुंबई इंडियंस के खिलाफ ये कारनामा किया था.
लसिथ मलिंगा - श्रीलंका के महान तेज़ गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा भी इस लिस्ट में हैं. उन्होंने 2009 में आखिरी ओवर में एक भी रन नहीं दिया था. उनके इसी तरह के करिश्माई रिकार्ड्स की वजह से उन्हें आईपीएल का सबसे अच्छा तेज़ गेंदबाज़ भी माना जाता है. वो आईपीएल में ज्यादा विकेट लेने वाले ही गेंदबाज़ हैं.
जयदेव उनादकट - 'इस सूची में जयदेव उनादकट का नाम सुनकर शायद कई फैंस हैरान रह गए होंगे लेकिन वो भी इस कारनामे को कर चुके हैं. जयदेव उनादकट ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में आखिरी ओवर मेडन किया था.
यह भी पढ़ेंः PBKS vs SRH: विलियमसन ने जीता टॉस, मयंक अग्रवाल के बिना उतरी पंजाब, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
GT vs CSK: गुजरात और चेन्नई के मुकाबले में हो सकती है रिकॉर्ड्स की बारिश, देखें आंकड़े
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)