IPL 2022: युजवेंद्र चहल से पहले IPL में ये गेंदबाज़ ले चुके हैं हैट्रिक, देखिए लिस्ट में कौन-कौन है शामिल
आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाजों की सूची में कई हैरान करने वाले नाम भी है. इस लिस्ट में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा का भी नाम है. उन्होंने 2009 में हैट्रिक ली थी.
![IPL 2022: युजवेंद्र चहल से पहले IPL में ये गेंदबाज़ ले चुके हैं हैट्रिक, देखिए लिस्ट में कौन-कौन है शामिल IPL 2022: Before Yuzvendra Chahal these bowlers have taken hat-trick see who is included in list IPL 2022: युजवेंद्र चहल से पहले IPL में ये गेंदबाज़ ले चुके हैं हैट्रिक, देखिए लिस्ट में कौन-कौन है शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/19/dc63fbe9756d2f51b086a38ff8d77d0b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आईपीएल 15 (IPL 15) की पहली हैट्रिक युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के नाम रही है. उन्होंने कोलकाता के खिलाफ ये कारनामा किया था. उन्होंने इस मैच में 5 विकेट लेकर राजस्थान की जीत में अहम योगदान भी दिया था. चहल से पहले भी कई खिलाड़ी आईपीएल में हैट्रिक ले चुके हैं. तो आइये जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में, जिन्होंने आईपीएल में हैट्रिक ली है.
चहल ने किया कोलकाता के बल्लेबाजों को धराशाही
कोलकाता के खिलाफ मैच में चहल 17वें ओवर में गेंदबाज़ी करने आए थे. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले वेंकटेश अय्यर को आउट किया. इस बाद उन्होंने अपनी आखिरी तीन गेंदों पर श्रेयस अय्यर, शिवम मावी और पैट कमिंस को आउट किया. जिसके बाद वो आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के 18वें खिलाड़ी व 12वें भारतीय भी बन गए.
लिस्ट में कई हैरान करने वाले नाम
आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाजों की सूची में कई हैरान करने वाले नाम भी है. इस लिस्ट में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा का भी नाम है. उन्होंने 2009 में हैट्रिक ली थी. इसके अलावा अमित मिश्रा के नाम आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड है. इस लेग स्पिनर ने तीन बार हैट्रिक ली है, जबकि युवराज सिंह ने दो बार हैट्रिक ली है. उन्होंने 2009 में दोनों हैट्रिक ली है.
आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज़
साल खिलाड़ी
2008 लक्ष्मीपति बालाजी, अमित मिश्रा, मखाया नतिनि
2009 युवराज सिंह (दो बार), रोहित शर्मा
2010 प्रवीण कुमार
2011 अमित मिश्रा
2012 अजीत चंदीला
2013 सुनील नारायण, अमित मिश्रा
2014 प्रवीण तांबे, शेन वॉटसन
2016 अक्षर पटेल
2017 सैमुअल बद्री, एंड्रयू टाय, जयदेव उनादकट
2019 सैम करण, श्रेयस गोपाल
2021 हर्षल पटेल
2022 युजवेंद्र चहल
यह भी पढ़ें-
एबी डिविलियर्स ने दिनेश कार्तिक को बताया 360 डिग्री प्लेयर, IPL में वापसी पर दिया बड़ा बयान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)