इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीज़न में मुंबई इंडियंस की हार का सिलसिला जारी है. शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स ने उसे 18 रनों से शिकस्त दी. मुंबई की इस सीज़न में यह लगातार छठी हार है. मुंबई की हार पर इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के युवा खिलाड़ी से माफी भी मांगी.
शनिवार को मुंबई के ब्रेबौर्न स्टेडियम में खेले गए इस मैच में लखनऊ ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 4 विकेट पर 199 रन बनाए थे. इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम निर्धारित ओवरों में 9 विकेट पर 181 रन ही बना सकी.
मुंबई की इस बार के बाद बेन स्टोक्स ने ट्वीट कर बेबी एबी के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस से माफी मांगी. उन्होंने लिखा, 'सॉरी ब्रेविस'. बता दें कि इस मैच में डेवाल्ड ब्रेविस ने तीन नंबर पर खेलते हुए सिर्फ 13 गेंदों में 31 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और एक छक्का निकला.
200 रन के स्कोर का पीछा करते हुए मुंबई के बल्लेबाज़ कुछ ख़ास नहीं कर सके. टीम के सलामी बल्लेबाज़ और कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 6 रन बना कर आउट हो गए. उन्हें आवेश खान ने अपना शिकार बनाया. उनके आउट होने के बाद ईशान किशन और ब्रेविस ने टीम को संभाला. ब्रेविस ने सिर्फ 13 गेंदों में 31 रन की पारी खेली. उनके आउट होने के बाद किशन भी 13 रन बना कर आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने टीम को संभाला. इस दौरान दोनों अर्धशतकीय साझेदारी की. खतरनाक होती इस जोड़ी को जेसन होल्डर ने तोड़ा. उन्होंने तिलक को 26 रन पर आउट किया. इसके बाद सूर्यकुमार भी ज्यादा देर पिच पर नहीं रुक सके और 37 रन बना कर आउट हो गए. उन्हें रवि बिश्नोई ने आउट किया. अंत में पोलार्ड और जयदेव उनादकट ने टीम को जीत दिलाने की कोशिश. लेकिन वो भी इसमें सफल नहीं हुए. मुंबई 20 ओवर में 181 रन ही बना सकी.
यह भी पढ़ें-
MI vs LSG: मुंबई इंडियंस की लगातार छठी हार, लखनऊ सुपर जायंट्स ने 18 रनों से हराया