IPL 2022: बुमराह ने फेंका सबसे शानदार स्पेल, इन गेंदबाजों ने दिए प्रति ओवर 6 से कम रन, इस सीजन के रोचक आंकड़े
IPL 2022 Bowling Stats: इस सीजन कई युवा गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. हालांकि, आईपीएल 2022 का सबसे बेहतरीन स्पेल जसप्रीत बुमराह ने फेंका.
![IPL 2022: बुमराह ने फेंका सबसे शानदार स्पेल, इन गेंदबाजों ने दिए प्रति ओवर 6 से कम रन, इस सीजन के रोचक आंकड़े ipl 2022 best bowling spell best economy under 6 most wickets most 5 wickets haul IPL 2022: बुमराह ने फेंका सबसे शानदार स्पेल, इन गेंदबाजों ने दिए प्रति ओवर 6 से कम रन, इस सीजन के रोचक आंकड़े](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/30/06eded8939ed6df75ed4a4e06624f972_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 15 Bowling Stats: इंडियन प्रीमियर लीग का 15वां सीजन खत्म हो चुका है. अपना पहला आईपीएल खेलने वाली गुजरात टाइटंस ने इस सीजन का खिताब जीता. गुजरात डेब्यू सीजन में चैंपियन बनने वाली दूसरी टीम है. इससे पहले राजस्थान ने आईपीएल के ओपनिंग सीजन में खिताब जीता था. भारत के सीनियर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम की. आइये जानें इस सीजन के गेंदबाजी के कुछ रोचक आंकड़े.
इन गेंदबाजों ने लिए एक मैच में पांच विकेट
आईपीएल 2022 में कुल 74 मैच खेले गए. हालांकि, सिर्फ चार ही गेंदबाज इस दौरान एक मैच में पांच विकेट लेने में सफल रहे. इस लिस्ट में युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक, वानिंदु हसारंगा और जसप्रीत बुमराह का नाम है. इन सभी ने एक-एक बार एक मैच में पांच विकेट लिए. बुमराह और उमरान ने जब पांच विकेट लिए तो उनकी टीम को हार झेलनी पड़ी. वहीं चहल और हसारंगा ने पांच विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी.
प्रति ओवर 6 से कम रन देने वाले गेंदबाज
कोलकाता नाइट राइडर्स के सुनील नारेन और लखनऊ सुपर जायंट्स के मोहसिन खान ने आईपीएल 2022 में प्रति ओवर 6 से कम रन दिए. नारेन ने 14 मैचों में 9 विकेट लिए. इस दौरान उन्होंने 5.57 की इकॉनमी से रन दिए. वहीं 9 मैचों में 14 विकेट लेने वाले मोहसिन खान की इकॉनमी 5.97 की रही.
बुमराह ने फेंका सबसे शानदार स्पेल
आईपीएल 2022 में गेंदबाजों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के मामले में जसप्रीत बुमराह अव्वल रहे. बुमराह ने 4 ओवर में 10 रन देकर पांच विकेट लिए. वहीं वानिंदु हसारंगा ने 18 रन देकर पांच विकेट चटकाए. इसके अलावा उमरान मलिक ने 25 रन देकर पांच विकेट झटके.
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
युजवेंद्र चहल- 27 विकेट
वानिंदु हसारंगा- 26 विकेट
कगिसो रबाडा- 23 विकेट
उमरान मलिक- 22 विकेट
कुलदीप यादव- 21 विकेट
मोहम्मद शमी- 20 विकेट.
यह भी पढ़ें-
IPL 2022 Best 11: सैमसन कप्तान तो बटलर-राहुल ओपनर, इस सीजन की बेस्ट इलेवन में कोहली-रोहित नहीं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)