IPL 2022:  आईपीएल 15 में इस समय धोनी के अलावा दो और फिनिशर की सबसे ज्यादा चर्चा की जा रही है. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अपनी फिनिशिंग स्किल्स से सबको हैरान कर दिया है. ये खिलाड़ी हैं गुजरात के राहुल तेवतिया और बैंगलोर के दिनेश कार्तिक. राहुल ने इस सीजन में गुजरात की सफलता में काफी ज्यादा योगदान दिया है. उन्होंने टीम को कई रोमांचक मुकाबलों में जीत दिलाई है. वहीं, दिनेश कार्तिक ने अपनी फिनिशिंग स्किल्स से टीम इंडिया के लिए भी अपना दावा ठोक दिया है. तो आइये जानते हैं कि कौन सा खिलाड़ी है ज्यादा बेहतर: 


जानें क्या कहते हैं दिनेश कार्तिक के आंकड़ें


इस सीजन में दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. उन्होंने अबतक खेले 11 मैच खेलें हैं. इस दौरान उन्होंने 7 बार नाबाद रहते हुए 61 के औसत और 189.15 के स्ट्राइक रेट से 244 रन बनाएं हैं.  इस दौरान उन्होंने एक फिफ्टी बनाई है. नाबाद 66 रन उनका इस सीजन में सर्वाधिक स्कोर रहा है. इसके अलावा उन्होंने इस सीजन में कुल 129 गेंद का सामना किया और 20 चौके और 17 छक्के जड़े. आप को जानकर हैरानी होगी कि कार्तिक ने अपने 244 रन में से 182 रन केवल चौकों-छक्कों की मदद से बनाए हैं. 


तेवतिया ने भी किया सबको हैरान 


गुजरात के लिए राहुल तेवतिया का प्रदर्शन इस सीजन में बेहद शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने इस सीजन में 11 मैचों में 150.78 के स्ट्राइक से 193 रन बनाए हैं. नाबाद 43 उनका इस सीजन में सर्वाधिक स्कोर रहा है. इस दौरान उनकी औसत 32.17 का रहा है. वो इस सीजन में चार ही नॉट आउट रहे हैं. इसके बाद भी उन्होंने गुजरात कोई रोमांचक जीत दिलाई है. 


छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले तेवतिया ने हर करीबी मुकाबले में गुजरात को जीत दिलाई है. बैंगलोर के खिलाफ मैच में तेवतिया ने ऐसा ही किया था. जब तेवतिया बल्लेबाजी करने आए तो गुजरात को जीत के लिए 43 गेंदों में 76 रन चाहिए थे. तेवतिया ने गुजरात को जीत दिलाने के लिए 25 गेंदों में 43 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान तेवतिया को डेविड मिलर (24 गेंदों में 39 रन) का अच्छा साथ मिला.


वहीं, हैदराबाद के खिलाफ मैच में 2 गेंदों में 2 छक्के लगाकर गुजरात को जीत दिलाने वाले राशिद खान मैच के हीरो बने लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि नॉन-स्ट्राइक पर तेवतिया ही थे जिन्होंने 21 गेंदों में नाबाद 40 रन बनाए. इससे पहले तेवतिया ने पंजाब के खिलाफ आखिरी दो गेंदों में दो छक्के लगाकर जीत हासिल की थी. तेवतिया ने उस मैच में सिर्फ 3 गेंदों में 13 रन बनाए थे. ऐसे में इन आंकड़ों से साफ़ है कि राहुल तेवतिया इस सीजन में कार्तिक से बेहतर फिनिशर हैं. 


यह भी पढ़ें-


IPL में छठी बार गोल्डन डक पर आउट हुए विराट कोहली, इन गेंदबाजों ने पहली बॉल पर भेजा पवेलियन


SRH vs RCB: फिर टूटा फैंस का दिल! गोल्डन डक पर आउट हुए विराट कोहली, सामने आए ऐसे रिएक्शन