IPL 2022: कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने पूर्व भारतीय गेंदबाजी कोच भरत अरुण (Bharat Arun) को अपना नया गेंदबाजी कोच नियुक्त कर दिया है. KKR के ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी गई. फ्रेंचाइजी की ओर से किए गए ट्वीट में लिखा गया है, 'हमें अपने नए बॉलिंग कोच का परिचय आपको देते हुए बड़ी खुशी हो रही है. नाइट राइडर्स फैमिली में आपका स्वागत है भरत अरूण.'
भरत अरूण टीम इंडिया के भी बॉलिंग कोच रहे हैं. पिछले साल हुए टी-20 वर्ल्ड कप के बाद उनका कार्यकाल खत्म हुआ है. उन्होंने 2017 से 2021 तक यानी करीब चार साल भारतीय टीम के बॉलिंग कोच का पद संभाला है. इससे पहले 2014-15 में भी वे टीम इंडिया के लिए यह जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.
Captaincy Record: टेस्ट क्रिकेट में तीसरे सबसे सफल कप्तान हैं विराट कोहली, ये हैं टॉप-10
भरत अरूण एक मध्यम तेज गेंदबाज थे, जिन्होंने 1986-87 में भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मैच खेले. अरूण ने अपने करियर में 2 टेस्ट और 4 वनडे मैच खेले. भरत अरूण का अंतरराष्ट्रीय करियर तो बेहद छोटा रहा लेकिन उनका कोचिंग करियर काफी लंबा रहा है. भारतीय राष्ट्रीय टीम के बॉलिंग कोच बनने से पहले वे 2012 में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में जूनियर भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ का भी हिस्सा रहे हैं. वे बेंगलुरू में नेशनल क्रिकेट अकेडमी में भी लंबे समय तक कोच रहे हैं. भरत अरूण घरेलू क्रिकेट टीम- बंगाल और तमिलनाडु का भी हिस्सा रहे हैं.
भरत अरूण के लिए IPL भी नया नहीं है. वे 2015 से 2017 के बीच रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर के साथ 3 सीजन गुजार चुके हैं. अब KKR में मिली बड़ी जिम्मेदारी पर भरत अरूण कहते हैं कि वे IPl की इस सफल फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हैं.