IPL 2022: ब्रेट ली ने भारत के इन खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ, कहा- 'यहां तैयार हो रही तेज गेंदबाजों की फौज'
Brett Lee IPL 2022: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ब्रेट ली ने भारत के कई तेज गेंदबाजों की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि यहां तेज गेंदबाजों की फौज तैयार हो रही है.
IPL 2022 Brett Lee Mohsin Khan Avesh Khan Umran Malik: आईपीएल 2022 में भारत के कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. इस सीजन से पहले कई ऐसे खिलाड़ी थे, जो गुमनाम थे. लेकिन यहां दमदार प्रदर्शन कर अपनी छाप छोड़ दी. ऐसे खिलाड़ियों की लिस्ट में लखनऊ सुपर जाएंट्स के गेंदबाज आवेश खान और मोहसिन खान शामिल हैं. इन गेंदबाजों की पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ब्रेट ली ने तारीफ की है. उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट तेज गेंदबाजों की फौज तैयार कर रहा है.
ली भारत में तेज गेंदबाजी की नयी प्रतिभाओं से काफी प्रभावित है. इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में आवेश खान, मोहसिन खान, उमरान मलिक, मुकेश चौधरी, अर्शदीप सिंह जैसे युवा तेज गेंदबाजों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. टेस्ट क्रिकेट में 310 विकेट लेने वाले ली इससे काफी प्रभावित हुए है. उन्होंने कहा, ‘‘दो खान लड़कों (मोहसिन और आवेश) के पास असली प्रतिभा है. भारतीय क्रिकेट तेज गेंदबाजों की फौज पैदा कर रहा है. यह मुझे काफी पसंद आया.’’
ली ने कहा, ‘‘उनके पास अच्छे स्पिन विकल्प भी हैं, लेकिन निश्चित रूप से अगर आप ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको ऐसे खिलाड़ी चाहिए जो तेज उछाल वाले विकेटों पर तेज गेंदबाजी कर सकें.’’
उन्होंने कहा कि उमरान मलिक को टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहिये. जम्मू कश्मीर के इस तेज गेंदबाज ने 150 किलोमीटर से अधिक की रफ्तार से लगातार गेंदबाजी कर के सुर्खियां बटोरी. उन्होंने कहा, ‘‘देखिए वह शानदार है, उमरान मलिक ने जो किया वह शानदार गति है. मुझे उम्मीद है कि उसे खेल के लंबे प्रारूप में भी खेलने का मौका मिलेगा.’’
यह भी पढ़ें : GT vs RR: कल खेला जाएगा फाइनल मुकाबला, गुजरात-राजस्थान के बीच होगी खिताबी भिड़ंत; किसके नाम होगी ट्रॉफी
IPL 2022 Final: राजस्थान रॉयल्स का खिताब जीतना तय! इन 5 प्वाइंट्स में समझें क्यों बन सकती है चैंपियन