आईपीएल में मुंबई इंडियंस अपने लेट स्टार्ट के लिए ही जानी जाती है. जहां टीम शुरुआत में मैच हारती हैं और फिर शानदार वापसी करती है. लेकिन इस बार मुंबई के लिए ये करना काफी मुश्किल नजर आ रहा है. टीम की सबसे मजबूत कड़ी ही अब सबसे कमजोर कड़ी बन गई हैं.
रोहित शर्मा बने सबसे बड़ी कमजोरी
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के लिए ये सत्र कुछ ख़ास नहीं रहा है. वो लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. उन्होंने अभी तक आईपीएल में 41 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से बड़ी पारी न निकलने की वजह से मुंबई के लिए लगातार मुसीबतें बढ़ रही हैं. इसके अलावा पिछले सत्र में भी उन्होंने मात्र 13 मैच में 381 रन बनाए थे. इस दौरान उनका सिर्फ 29.30 का रहा था. जोकि रोहित जैसे कद के खिलाड़ी के लिए काफी कम है. उनके ना चलने की वजह से भी मुंबई को हार का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में अगर मुंबई को वापसी करनी हैं तो रोहित को एक नहीं कई बड़ी परियां खेलनी होगी.
सूर्यकुमार यादव की कमी
मुंबई इंडियंस को इस समय सबसे ज्यादा कमी सूर्यकुमार यादव की खल रही हैं. .सूर्यकुमार चोट की वजह से नहीं खेल पा रहे है. उनके ना होने की वजह से मुंबई इंडियंस का मिडिल आर्डर काफी ज्यादा कमजोर हो गया है. टीम इस समय अनमोलप्रीत को उनकी जगह खिला रही है. लेकिन उनका प्रदर्शन भी कुछ ख़ास नहीं रहा है.
अनुभव की कमी
मुंबई के पास इस समय अनुभवी मिडिल आर्डर नहीं है. अनमोलप्रीत ने 3 मैच में सिर्फ 27 रन बनाए हैं. इसके अलावा टिम डेविड ने भी पूरी तरह से निराश किया हैं. उन्होंने दो मैचों में सिर्फ 13 रन ही बनाए हैं. ऐसे में साफ़ है कि अनुभव की कमी की वजह भी मुंबई को हार का सामना करना पड़ रहा है. इससे पहले मुंबई के पास हार्दिक पांड्या, क्रुनाल पांड्या जैसे खिलाड़ी थे, जो न केवल तेज़ी से रन बनाते थे, बल्कि अकेले दम पर मैच भी खत्म करते थे. लेकिन मुंबई ने इस बार नीलामी में उन्हें रिलीज कर दिया था. जिसके बाद वो अब अलग-अलग टीमों का हिस्सा है.
टीम के लिए सिर्फ ईशान किशन और तिलक वर्मा ने ही शानदार प्रदर्शन किया है. ईशान ने लगातार दो फिफ्टी बनाई हैं. इसके अलावा तिलक ने भी पिछले मैच में शानदार अर्धशतक बनाया था.
यह भी पढ़ें..
IPL मैच के दौरान किस कर रहा था कपल, कैमरा घूमा तो टीवी स्क्रीन पर आए नजर, अब फोटो पर बन रहे मीम्स