Influential Captains of IPL: आईपीएल 2022 अपने अंतिम सप्ताह में पहुंच गया है. मंगलवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए आईपीएल 2022 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही गुजरात की टीम फाइनल में पहुंच गई है. अपने डेब्यू सीजन में फाइनल में पहुंचने वाली गुजरात आईपीएल की पहली टीम है. इस साल टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया तो कुछ बड़े नामों ने निराश भी किया. वहीं आईपीएल के 15वें सीजन में कुछ ऐसे कप्तान भी हैं जिन्होंने आशा से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया.


केएल राहुल (लखनऊ सुपर जायंट्स) 
नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करने वाले केएल राहुल ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 14 मुकाबलों में 48.82 की औसत और 135.26 के स्ट्राइक रेट के साथ 537 रन बनाए हैं. आईपीएल 2022 में केएल राहुल ने 2 शतक और तीन अर्धशतक भी जड़े हैं. वह लगातार 5 सीजन 500 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बने.


हार्दिक पांड्या (गुजरात टाइटंस) 
इस साल आईपीएल में डेब्यू करने वाली टीम गुजरात टाइटंस को हार्दिक पांड्या ने अपनी कप्तानी में पॉइंट टेबल में पहले स्थान पर पहुंचाया. उन्होंने आईपीएल 2022 के 14 मुकाबलों में 45.30 की औसत और 132.84 के स्ट्राइक रेट से 453 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 5 विकेट भी अपने नाम किए हैं. मंगलवार को हुए मुकाबले में राजस्थान को हराकर उनकी टीम फाइनल में पहुंच गई है.


एमएस धोनी (चेन्नई सुपर किंग्स) 
आईपीएल 2022 शुरू होने से पहले धोनी ने चेन्नई की कप्तान छोड़ दी थी और जडेजा को टीम की कमान सौंपी गई थी. लेकिन शुरुआती 8 में से 6 मुकाबलों में हार के बाद जडेजा ने कप्तानी छोड़ दी. ऐसे में नेतृत्व का जिम्मा फिर से धोनी की कंधों पर आया. धोनी ने मुंबई के खिलाफ 13 गेंदों पर 28 रन की पारी खेली. धोनी ने इस सीजन 14 मैच की 13 पारियों में 232 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक भी जड़ा. हालांकि चेन्नई इस बार प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी.


फाफ डु प्लेसिस (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) 
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने आईपीएल 2022 में शानदार बल्लेबाजी की. प्रोटियाज बल्लेबाज ने 14 मैचों में 443 रन बनाए और आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचाया है. आईपीएल 2022 में उनकी सबसे यादगार पारी थी जब उन्होंने एलएसजी के खिलाफ 64 गेंदों में 96 रन बनाए. आज एलिमिनेटर में आरसीबी का मुकाबला लखनऊ के साथ होगा.


संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स) 
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने इस सीजन अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ी है. केरल के इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 19 गेंदों में 46 और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 19 गेंदों में 38 रन बनाए. संजू की शानदार पारी और कप्तानी की बदौलत राजस्थान दूसरे स्थान पर पहुंच गई. हालांकि मंगलवार को उसे गुजरात के हाथों हार का सामना करना पड़ा. अभी भी राजस्थान के पास फाइनल में पहुंचने के लिए एक रास्ता बचा हुआ है.


ये भी पढ़ें...


Shikhar Dhawan: इस वजह से शिखर धवन को साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, जानें


IPL 2022: नॉटआउट दिए जाने के बाद भी वापस लौट गए यशस्वी जायसवाल, अंपायर का रिएक्शन वायरल