IPL 2022: 'फिनिशर' धोनी ने दिलाई चेन्नई को सीजन की दूसरी जीत, मुंबई की लगातार सातवीं हार
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाज़ी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने तिलक वर्मा (51 नाबाद) और सूर्यकुमार यादव (32) की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 156 रनों का लक्ष्य दिया.
CSK VS MI: आईपीएल 15 में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में मैच खेला गया. इस मैच में मुंबई इंडियंस को एक बार फिर से हार का सामना करना पड़ा. रोमांचक मुकाबले में चेन्नई ने मुंबई को 3 विकेट से हरा दिया. चेन्नई ने 7 विकेट खोकर 156 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया. इससे पहले मुंबई ने 7 विकेट खोकर 155 रन बनाए थे.
चेन्नई के बल्लेबाजों ने किया निराश
156 रन के स्कोर का पीछा करते हुए चेन्नई की शुरुआत बेहद ख़राब रही. सलामी बल्लेबाज़ रुतुराज गायकवाड़ बिना खाता खोले ही वापस लौट गए. उन्हें सैम्स ने आउट किया. उनके आउट होने के बाद सेंटनर ने तेज़ी से रन बनाने की कोशिश की लेकिन वो भी 9 गेंदों में 11 रन बना कर आउट हो गए.
ICYMI - #MI strike early: Sams gets Gaikwad OUT first ball.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2022
📽️📽️https://t.co/fw0H2yZoZW #TATAIPL #MIvCSK
उथप्पा और रायुडु ने संभाला
Daniel Sams strikes again and Santner has to depart.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2022
Live - https://t.co/d7i5zY6cO2 #MIvCSK #TATAIPL pic.twitter.com/9oorqti0fx
2 विकेट जल्दी गिरने के बाद उथप्पा और रायुडु ने टीम को संभाला. इस दौरान दोनों ने 50 रन की साझेदारी की. खतरनाक होती इस साझेदारी को जयदेव उनादकट ने तोड़ा. उन्होंने उथप्पा को 25 रनों पर आउट कर दिया. उनके आउट होने के आबाद दुबे भी कुछ ख़ास नहीं कर सके और 13 रन बना कर आउट हो गए. रायुडु भी आज कुछ ख़ास नहीं कर सके और 40 बना कर आउट हो गए.
उनके आउट होने के बाद सारी जिम्मेदारी धोनी और जडेजा पर आ गई थी. हालांकि जडेजा भी इस दबाव में कुछ ख़ास नहीं कर सके और 3 रन बना कर आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद ड्वेन प्रिटोरियस और धोनी ने चेन्नई के स्कोर को आगे बढ़ाया. प्रिटोरियस 22 रन बना कर आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद धोनी ने मोर्चा संभाला और टीम को एक रोमांचक जीत दिला दी. धोनी ने 13 गेंदों में 28 रनों की पारी खेली. उन्होंने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर चेन्नई को इस सीजन की दूसरी जीत दिला दी.
तिलक वर्मा ने खेली शानदार पारी
Innings Break!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2022
Three wickets for Mukesh Choudhary as #CSK restrict #MumbaiIndians to a total of 155/7 on the board.
Scorecard - https://t.co/d7i5zY6cO2 #MIvCSK #TATAIPL pic.twitter.com/Jxf3lTjKas
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाज़ी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने तिलक वर्मा (51 नाबाद) और सूर्यकुमार यादव (32) की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में आईपीएल 2022 के 33वें मैच में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 156 रनों का लक्ष्य दिया. मुंबई ने 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 155 रन बनाए. चेन्नई की ओर से मुकेश चौधरी ने तीन विकेट झटके. वहीं, ड्वेन ब्रावो ने दो विकेट लिए, जबकि महेश थीक्षाना और मिशेल सेंटनर ने एक-एक विकेट लिया.
यह भी पढ़ेंः MI vs CSK: जानिए कौन हैं मुंबई की तरफ से डेब्यू करने वाले ऋतिक शौकीन और रिले मेरेडिथ
IPL 2022: मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी खबर, जल्द टीम से जुड़ेगा यह धाकड़ गेंदबाज