IPL 2022: CSK को लगा एक और बड़ा झटका, एडम मिल्ने के बाद ये दिग्गज खिलाड़ी भी हुआ चोटिल
मोईन अली का चोटिल होना चेन्नई के लिए बड़ा झटका है क्योंकि टीम को अभी भी सात मैच खेलने हैं. जबकि दो मैच इसी हफ्ते में खेले जाने है.
![IPL 2022: CSK को लगा एक और बड़ा झटका, एडम मिल्ने के बाद ये दिग्गज खिलाड़ी भी हुआ चोटिल IPL 2022 Chennai Super Kings have been dealt injury concern after allrounder Moeen Ali hurt his ankle IPL 2022: CSK को लगा एक और बड़ा झटका, एडम मिल्ने के बाद ये दिग्गज खिलाड़ी भी हुआ चोटिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/25/5bcd5090aa717f0faafadf0d2229cc29_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के लिए आईपीएल 2022 अभी तक कुछ ख़ास नहीं रहा है. टीम लगातार चोटिल खिलाड़ियों से परेशान हैं. टीम के स्टार गेंदबाज दीपक चाहर, एडम मिल्ने पहले ही चोट की वजह से इस सीजन से बाहर हो गए हैं. वहीं, अब टीम के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) भी चोटिल हो गए हैं.
अभ्यास सत्र के दौरान लगी थी चोट
मोईन अली को ये चोट अभ्यास सत्र के दौरान लगी है. रिपोर्ट्स के अनुसार, उनका टखना चोटिल हो गया है. जिस वजह से वो आगामी मैचों में टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. मोईन अली इससे पहले मुंबई के खिलाफ भी टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे. इसके अलावा पंजाब के खिलाफ भी उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है.
चेन्नई के लिए बड़ा नुकसान
मोईन अली का चोटिल होना चेन्नई के लिए बड़ा झटका है क्योंकि टीम को अभी भी सात मैच खेलने हैं. जबकि दो मैच इसी हफ्ते में खेले जाने है. ऐसे में उनके न होनें से टीम के संतुलन पर भी असर पड़ेगा. इसके अलावा वो टीम के मुख्य ऑलराउंडर हैं और पिछले सीजन में उन्होंने टीम को विजेता बनाने में योगदान भी दिया था.
नहीं रहा है कुछ ख़ास प्रदर्शन
अगर इस सीजन में उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो उनका प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है. उन्होंने इस सीजन में पांच मैचों में 17.40 की औसत से 85 रन बनाए. इसके अलावा उन्होंने आठ ओवर गेंदबाजी की है, जिसमे उन्होंने 68 रन दिए हैं और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला है.
ये भी पढ़ें-
IPL 2022: मुंबई की लगातार 8 हार पर रोहित शर्मा का रिएक्शन आया सामने, शेयर किया इमोशनल पोस्ट
ब्रायन लारा बोले- राशिद खान की इकनॉमी अच्छी, लेकिन विकेट निकालने की क्षमता वाशिंगटन सुंदर की बेहतर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)