CSK vs MI: रोहित शर्मा ने जीता टॉस, मुंबई के लिए इस खिलाड़ी ने किया डेब्यू, ऐसी है चेन्नई की टीम
आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 59वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना मुंबई इंडियंस से हो रहा है. आईपीएल के 15वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक 11 मैचों में सिर्फ 4 जीत दर्ज की है.
Chennai Super Kings vs Mumbai Indians: आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 59वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना मुंबई इंडियंस से हो रहा है. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया.
आईपीएल के 15वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक 11 मैचों में सिर्फ 4 जीत दर्ज की है और पॉइंट टेबल में नौवें स्थान पर मौजूद हैं. वहीं, मुंबई इंडियंस ने 11 में सिर्फ दो मुकाबले जीते हैं और वो पॉइंट टेबल आखिरी स्थान पर मौजूद हैं.
टॉस जीतने के बाद बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि हम पहले गेंदबाज़ी करेंगे. जैसे मैदान के हालात हैं, वो हमारी टीम को सूट भी करता है. टीम को लेकर बार करते हुए उन्होंने कहा कि फ्यूचर को ध्यान में रखते हुए हमने पोलार्ड ककी जगह स्टब्स को शामिल किया है. हमने उनसे इस बारे में बात की थी और वो इसके लिए तैयार भी थे. हम कोशिश करेंगे कि हम इस मैच जीत हासिल करें.
MI की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (c), ईशान किशन (w), तिलक वर्मा, ट्रिस्टन स्टब्स, रमनदीप सिंह, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ
वहीं, धोनी ने टॉस हारने के बाद कहा कि पहले बल्लेबाज़ी करने हमेशा से ही हमारी टीम के लिए फायदेमंद रहा है. हम एक टीम के रूप में खेल रहे हैं. जडेजा को लेकर बात करते हुए उन्होने कहा कि उनके जैसा कोई भी नहीं है. हम उनके रिप्लेस करने के बारे में नहीं सोच रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि जब सब कुछ दांव पर लगा हो, तो आप को होमवर्क करना जरूरी होता है. फिर सामने कोई भी टीम क्यों ना हो.
CSK की प्लेइंग 11
रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, मोइन अली, शिवम दूबे, एमएस धोनी (w/c), ड्वेन ब्रावो, महेश थीक्षाना, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी.
यह भी पढ़ें :
CSK vs MI: चेन्नई-मुंबई की प्लेइंग इलेवन में इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह, जानें पिच रिपोर्ट
RR vs DC: तीसरे ओवर में ही LBW हो गए थे मिचेल मार्श, रिव्यू नहीं लेना राजस्थान को पड़ गया भारी